बुलंदशहर : प्रदेश में शराब पीने से मौत का मामला एक बार फिर सामने आया है. ताजा मामला बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र का है, जहां शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार समेत पुलिस-प्रशासन के आला अफसर छपरावत गांव पहुंच गए.
गांव में पुलिस बल तैनात
बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र स्थित छपरावत गांव के लोगों के मुताबिक, शराब एक प्रधान प्रत्याशी ने बांटी थी. शराब पीने से गांव के रहने वाले दो लोगों की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, शराब से दो लोगों की मौत की खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीण हंगामा करने लगे, जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इस मामले में डीएम ने बताया कि मौके से जो शराब बरामद हुई है, उसकी जांच की गई जिसमें प्रथम दृष्ट्या जहरीली शराब की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया कि मृतक अमजद शराब का आदी था. वहीं, दूसरे व्यक्ति नीतू ने ज्यादा शराब पी ली थी. प्रथम दृष्ट्या ज्यादा शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. गांव के और किन-किन लोगों की शराब पीने से तबीयत खराब हुई है, उनका भी पता लगाया जा रहा है. इनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- आज सुबह UP में मिले 2,218 नए मरीज, ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत
कई जिलों में हो चुकी हैं मौतें
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में दो सगे भाई और उनके मामा थे. इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ, अमरोहा, फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में नकली शराब पीने से कई लोग दम तोड़ चुके हैं.