बुलंदशहर: जिले में पहुंचे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने अनूपशहर में जिला खनिज फाउंडेशन न्याय निधि के अंतर्गत गंगा निवाड़ी खादर, निवाड़ी बांगर, रामघाट बांगर व मवई में निर्मित खेल मैदान और ओपन जिम का लोकार्पण किया.
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि बच्चे खेलकूद कर फिट रहें और खेलों के माध्यम से आगे चलकर देश का नाम रोशन करें, इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संकल्पबद्ध हैं. इतना ही नहीं युवाओं को संबोधित करते हुए अशोक कटारिया ने कहा कि पहला सुख है निरोगी काया है, जिसके लिए खेलकूद जरूरी है.
बता दें कि कुल 43 लाख 81 हजार रुपये की लागत से यहां खेल मैदान और ओपन जिम तैयार किया जाना है, जिससे क्षेत्र के युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके. इसको लेकर क्षेत्र के युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.