बुलंदशहर: जिले के व्यापारियों ने नगरपालिका के खिलाफ शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों का यह प्रदर्शन नगरपालिका की ओर से एक साथ कई टैक्सों में हुई बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को लेकर किया जा रहा है. इस दौरान व्यापारी काली पट्टी बांधकर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन की चेतावनी के साथ ही भूख हड़ताल पर बैठ गए.
क्या है मामला
- व्यापारियों ने शनिवार को बुलन्दशहर नगरपालिका के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
- बुलन्दशहर नगरपालिका की ओर से हाउस टैक्स से लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कम से कम पांच प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने का प्रस्ताव आया है.
- इसके बाद शहर के संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने करों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग शुरू कर दी है.
- करों में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर व्यापारी बुलंदशहर नगरपालिका के सामने भूख हड़ताल कर रहे हैं.
पूरे दिन व्यापारी भूखे प्यासे बैठकर प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद भी नगरपालिका का कोई जिम्मेदार उनकी मांगों के बारे में बात करने नहीं आया.
-नीरज जिंदल, जिला अध्यक्ष, व्यापार मंडल
जो प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, उस प्रस्ताव में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स से लेकर होर्डिंग बैनर समेत कई अन्य टैक्सों का जिक्र है.
-डॉ. पंकज सिंह, अधिशासी अधिकारी, बुलंदशहर नगरपालिका