बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार में सवार तीन बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीनों बच्चे देशी और विदेशी असलहा लहरा रहे हैं और एक गाने पर झूम रहे हैं. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी.
तीन नाबालिगों में से एक गिरफ्तार
पुलिस का दावा है कि वायरल वीडियो के आधार पर बच्चों की पहचान कर ली गई है. इतना ही नहीं एक नाबालिग को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि बच्चे किस गैंग से जुड़े हुए हैं और उनके पास हथियार कहा से आये, इस बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते
सीओ नमिता श्रीवास्तव ने कहा की जा रही कार्रवाई
इस बारे में सीओ नमिता श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों बच्चे सिकंदराबाद क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा कि बच्चे हथियार कहां से लाए या किस गैंग में काम करते हैं.
बता दें कि इस पूरे प्रकरण में चर्चा है कि ये बच्चे कुख्यात सुंदर भाटी गैंग के इस सदस्य हैं. उन्होंने जल्द ही इस गैंग को ज्वाइन किया है.