बुलंदशहर : जिले के थाना सिकंद्राबाद के जीतगढ़ी गांव में हुए शराब कांड के बाद पुलिस एक्शन में भले ही आ गई हो, लेकिन मौत का कारोबार करने वाले सुधर नहीं रहे हैं. गुरुवार रात को हापुड़ जनपद की पुलिस ने बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना पुलिस के साथ एक धर्मशाला में छापा मारकर नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जबकि दो स्थानों शिकारपुर व स्याना थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक-एक फैक्ट्री पकड़ी. तीनों स्थानों से पुलिस को भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार हो गए.
दरअसल, जिला हापुड़ के थाना सिंभावली के दारोगा योगेश कुमार और स्वाट टीम प्रभारी नसीम खान गुरुवार रात थाना अनूपशहर पहुंचे. यहां से इंस्पेक्टर रामसेन को साथ लेकर अनीवास गांव स्थित एक धर्मशाला पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने विमल राघव निवासी अनीवास गांव को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया. मौके से 118 पेटी अपमिश्रित शराब, 20 लीटर अपमिश्रित शराब के ड्रम में, 100 खाली पव्वे, 100 ढक्कन, क्यूआर कोड, चार किलो यूरिया व नशीली गोलियां बरामद की.
विमल ने बताया कि वह यूरिया व नशीली गोलियों को मिलाकर नकली शराब तैयार करते थे. इस धंधे में उनके साथ नोएडा में शराब की फैक्ट्री में काम करने वाले दो अन्य युवक सहयोगी हैं. इसके अलावा थाना स्याना पुलिस ने गांव वैरा फिरोजपुर में तुषार के घेर में छापा मारकर नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी. मौके से 42 लीटर अपमिश्रित शराब, पव्वे में भरी शराब, रेपर, बोतल, ढक्कन, क्यूआर कोड, यूरिया व नशीली गोलियां मिली. शिकारपुर थाना पुलिस ने भी जलालपुर गांव में निक्की के मकान पर छापा मारकर नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी. यहां से भी 180 पव्वे अपमिश्रित शराब के साथ, शराब बनाने की पूरी सामग्री बरामद की. पुलिस ने विमल राघव, तुषार व निक्की नाम के तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.