बुलंदशहर: मिशन शक्ति के तहत श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिले में जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान महिला निर्माण श्रमिकों को लाभ सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र का लाभ देने के लिए नुमाइश ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के साथ काम कर रही है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले जिन साइकिलों का वितरण किया जाता था, वो साइकिल समाजवादी पार्टी के गुर्गों को मिलती थी. लेकिन अब सीधा लाभ श्रमिकों के बच्चों को दिया जा रहा है. जिन योजनाओं को सपने में भी नहीं सोच सकते थे वो साकार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास, उज्ज्वला योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं का लाभ दिया. श्रमिक हमारे राष्ट्र निर्माता भी हैं और भाग्य विधाता भी है.
उन्होंने कहा कि मार्च तक हम निशुल्क पंजीकरण अभियान चला रहे हैं. अब श्रमिकों को पंजीकरण कराने के लिए ठेकेदार के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. अब सीधा श्रमिक लिखकर दे देगा और हम पंजीकरण कर देंगे. उन्होंने कहा कि 2009 से 2017 तक 34 लाख पंजीकरण और मात्र चार साल में 75 लाख पंजीकरण हो गए हैं.
18 मंडलों में बनेंगे 18 विद्यालय
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. उनका नाम अटल आवासीय विद्यालय रखा जाएगा. एक विद्यालय में एक हजार बच्चे पढ़ेंगे. 12 से लेकर 15 एकड़ में विद्यालय बनेगा. लोक निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. स्कूल में हॉस्टल भी बनाये जाएंगे.