बुलंदशहर: 26 जनवरी से जिला कारागार में बंदियों के लिए जेल प्रशासन के द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता बसन्त पंचमी तक चलेगी. इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कैदियों के लिए विशेष ड्रेस का भी प्रबंध किया गया है. प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए करीब 100 से अधिक बंदियों ने पंजीकरण कराया है.
खेल प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे कैदी
बुलंदशहर जिला कारागार में गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है. 26 जनवरी से जेल में निरुद्ध कैदियों के लिए होने जा रहे इस आयोजन को लेकर इन दिनों जेल में कैदी अपने-अपने स्तर से तैयारी भी कर रहे हैं. इसमें हर दिन अलग-अलग खेल की प्रतियोगिता होगी.
जेल अधीक्षक ने दी जानकारी
जेल अधीक्षक ओपी कटियार ने बताया कि 26 जनवरी से बसंत पंचमी तक चलने वाले इस आयोजन में गोला फेंक, ऊंची कूद, रस्सा कस्सी, 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके लिए खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है. वहीं मेरठ से खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग ड्रेस भी बनवाकर मंगाई गई हैं. इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: गंगा को प्रदूषणमुक्त करने की पहल, नदी में छोड़े जाएंगे कछुए और 10 हजार मछलियां