बुलन्दशहर: अयोध्या विवाद पर जल्द फैसला आने वाला है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तमाम गतिविधियों पर गौर कर रहा है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. खासतौर से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र, अतिसंवेदनशील और संवेदनशील चिन्हित क्षेत्र हैं, वहां ड्रोन की मदद ली जा रही है.
साथ ही चेताया जा रहा है कि किसी भी घरों में और छतों के ऊपर अगर कंकड़-पत्थर इकट्ठा करते पाए गए तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. शहर में पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के द्वारा जो भी काम चल रहे हैं या सीवर लाइन का जो भी कार्य चल रहा है, उस बारे में भी अधिकारियों के द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
कहीं भी किसी भी तरह के कंकड़-पत्थर तक भी सड़क पर अगर पड़े हैं तो उन्हें तत्काल संबंधित विभाग के जिम्मेदार उठवा दें, जिससे फैसले के वक्त किसी भी तरह का कोई फसाद न बने और लोग उन पत्थरों का इस्तेमाल न कर सकें.
फिलहाल शहर में अमन-चैन कायम रहे, इसके लिए तमाम अधिकारी अपने-अपने स्तर से जिले के अलग-अलग भागों में शांति समिति की बैठक कर रहे हैं. सभी समुदाय के लोगों को बुलाकर उन्हें जिम्मेदारी दी जा रही है कि जब फैसला आये तो आपसी भाईचारा न खराब हो और शांतिपूर्ण माहौल बना रहे.