बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले में सोमवार को युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं का विरोध करते हुए योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा.
कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और मंहगाई सहित कई मुद्दे को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से सभी जिले में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिले में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट के गेट तक प्रदर्शन किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के गेट पर ही धरने पर बैठ गए. युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभय मिश्रा को सौंपा.