बुलंदशहरः जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. वहीं बीच-बचाव में आए एक 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मैरिज होम का है. यहां पर एक शादी कार्यक्रम था. बुधवार रात यहां बारात आई और डीजे पर डांस को लेकर बराती और घराती पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई. झगड़े की सूचना पर लड़की पक्ष से शादी में शामिल होने आए ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी अजय (45) बीच-बचाव करने के लिए पहुंच गये थे. आरोप है कि इस दौरान उनकी भी पिटाई कर दी गई, जिसमें वो बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे को बंद करा दिया. मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने चार नाम दर्ज आरोपियों को हिरासत में लिया है. मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. आशंका है कि अंदरूनी चोट लगने से अजय की हालत बिगड़ी और अस्पताल में ले जाते समय उनकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः VIRAL VIDEO: सुसाइड नोट और वीडियो वायरल कर युवती ने नहर में लगाई छलांग, प्रेमी से आई थी मिलने