बुलंदशहर: जिले के मिनी छपरौली के नाम से विख्यात अगौता शुगर मिल के पास गांव पीपला में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल की ओर से जन आशीर्वाद पथ सभा का आयोजन किया गया. रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयंत चौधरी जाट लैंड पर आशीर्वाद रैली में शिरकत हुए और प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि अपराध में यूपी देश में नंबर वन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आवारा पशुओं के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बैलों से किसान तंग आ चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मामले पर ट्वीट-ट्वीट खेलती है. लेकिन जम्मू में कश्मीरी पंडितों की हत्या, लखीमपुरखीरी में किसानों को मारा गया, जम्मू में जवान शहीद हुए तो इन पर ट्वीट क्यों नहीं किया. जयंत चौधरी ने कहा कि 31 अक्टूबर को रालोद सरदार पटेल जयंती पर अपना चुनावी मेनीफेस्टो जारी करेगी.
उन्होंने कहा कि लखीमपुर हिंसा में जिसके बेटा आरोपी है, उस केंद्रीय मंत्री का दिल्ली में फूल मालाओं से सम्मान हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में पुलिस सुधार के कार्यक्रम शामिल रहेंगे. साथ ही लघु किसानों को जो किसान सम्मान सम्मान धनराशि 6000 दी जा रही है, उसे बढ़ाकर 12000 हजार किया जाएगा. वहीं, जिन किसानों के पास भूमि कम है उन्हें सम्मान धनराशि 15000 रुपये दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-भाईचारा सम्मेलन में रालोद नेता बोले- भाजपा ने कुशासन की सारी हदें पार कर दी
बता दें कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी इन दिनों जगह-जगह जन आशीर्वाद पथ में मिल रहे जनसमर्थन को आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें वोट के रूप में भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे किसान आंदोलन से रालोद को संजीवनी मिली है.