बुलंदशहरः सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर किशोरी के साथ रेप करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है. आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, जबकि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
किशोरी के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने लड़की को डरा धमकाकर दरिंदगी की. वहीं किशोरी के शोर मचाने पर युवक ने जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला पुलिस की सुरक्षा देकर भेजा गया है.
सिकन्दराबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गयी है. आरोप है कि घटना के दौरान पीड़िता ने शोर मचाने का प्रयास किया तो किशोरी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई. इंस्पेक्टर का कहना है की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.