बुलन्दशहर: त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सामाग्री में मिलावट को रोकने के लिए कई दुकानों पर छापेमारी की गई. फूड सेफ्टी टीम ने कार्रवाई करते हुए 14 दुकानों पर मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि मिलावट पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. साथ ही मिलावटखोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
खाद्य सामग्री की दुकानों में भरे गए सैंपल
- त्योहारी सीजन में लगातार मिठाई, दूध और खोया में मिलावट की शिकायत मिल रही है.
- मिलावटखोरी की शंका के चलते शहर की नामचीन मिठाई की दुकानों पर खाद्य नमूने भरने की कार्रवाई जारी है.
- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई, दूध और खोया आदि के नमूने भरे और नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा.
- मिठाइयों के नमूनों को सील करने पहुंची टीमों को देखकर दुकानदारों में हलचल देखने को मिली.
- फूड सेफ्टी विभाग की चार टीमों ने शहर की नामचीन गर्ग स्वीट, अग्रवाल स्वीट और बाबूलाल स्वीट की दुकानों पर मिठाई के नमूने लिए.
ये कार्रवाई आगे भी अनवरत जारी रहेगी. किसी भी तरह की मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कहीं कोई शिकायत मिलती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
-विवेक मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट