बुलंदशहर: अभी हाल ही में पर्यावरण संरक्षण को लेकर देश में प्लास्टिक और पॉलिथीन पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी ने लोगों को जागरूक किया था, जिसे लेकर जिला जेल प्रशासन ने एक नई मुहिम की शुरूआत की है, जिसके अंतर्गत शहर के व्यापारियों के सहयोग से अब जेल में कैदी पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर लिफाफे बनाने का कार्य करेंगे.
- पर्यावरण संरक्षण को लेकर जेल प्रशासन ने एक मुहिम की शुरुआत की है.
- इसके अंतर्गत बंदियों को लिफाफे बनाने का काम दिया जाएगा.
- रॉ मेटेरियल व्यापार मंडल के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
- जेल में बंदी लिफाफे बनाने का काम करेंगे.
- लिफाफे बनने के बाद व्यापारियों को दे दिए जाएंगे.
- इसमें भागीदारी निभाने वाले बंदियों को पैसा भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरदोई ब्रांच नहर में मिला बाघ का शव, विभाग में मचा हड़कंप
शहर में प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग कम हो. इसे देखते हुए बंदियों से कागज के लिफाफे बनाने का काम कराया जाएगा.
-ओ.पी. कटियार, जेल अधीक्षक