ETV Bharat / state

बुलंदशहर: सिपाही ने डीएम की कार रोक कर दी नसीहत, एसएसपी ने दिया इनाम - डीएम ने सिपाही को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

बुलंदशहर में रविवार को डीएम लॉकडाउन की व्यवस्था देखने के लिए औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक सिपाही ने डीएम की कार रोक ली और उनको लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की हिदायत दी. इसके चलते डीएम ने सिपाही को प्रशंसा-पत्र दिया साथ ही एसएसपी ने दो हजार रुपये का इनाम देेने की घोषणा की है.

etv bharat
लॉकडाउन के दौरान सिपाही ने डीएम की रोकी कार
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जनपद में एक पुलिस कर्मी ने डीएम की कार रोकी तो एसएसपी ने 2000 रुपये का इनाम दिया. रविवार को डीएम लॉकडाउन का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर निकले थे. ऐसे में बिना लावलश्कर के निकले डीएम की कार को पूछताछ के लिए पुलिसकर्मी ने रोका और वजह भी पूछी. इसके साथ ही लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी थी. अब डीएम ने उस पुलिसकर्मी को प्रशंसा पत्र दिया है तो वहीं एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने 2000 रुपए के इनाम की घोषणा की है.

etv bharat
डीएम ने सिपाही को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार बीते रविवार को लॉकडाउन की व्यवस्था देखने के लिए प्राइवेट कार से थाना सिकंद्राबाद क्षेत्र घूम रहे थे. इसी दौरान दनकौर तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अरुण कुमार ने गाड़ी को रोककर चेक किया. गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की. इसके बाद उनको हिदायत भी दी कि लॉकडाउन के दौरान गाड़ी में 3-4 व्यक्तियों का एक साथ सफर करना लॉकडाउन का उल्लंघन है.

डीएम ने सिपाही को दिया प्रशंसा-पत्र

कार के अंदर बैठे लोगों ने पुलिसकर्मी को ये अहसास तक नहीं होने दिया कि वह डीएम से बातचीत कर रहा है. डीएम डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से प्रभावित हुए. जिलाप्रशासन ने अवगत कराया है कि पुलिकर्मी की संवेदनशीलता और सजगता से प्रभावित होकर आरक्षी अरुण कुमार कोतवाली सिकंद्राबाद को प्रशंसा-पत्र से सम्मानित जाए. वहीं इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने भी सिपाही अरुण कुमार को उत्साहवर्धन के लिए 2,000 रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

बुलंदशहर: जनपद में एक पुलिस कर्मी ने डीएम की कार रोकी तो एसएसपी ने 2000 रुपये का इनाम दिया. रविवार को डीएम लॉकडाउन का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर निकले थे. ऐसे में बिना लावलश्कर के निकले डीएम की कार को पूछताछ के लिए पुलिसकर्मी ने रोका और वजह भी पूछी. इसके साथ ही लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी थी. अब डीएम ने उस पुलिसकर्मी को प्रशंसा पत्र दिया है तो वहीं एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने 2000 रुपए के इनाम की घोषणा की है.

etv bharat
डीएम ने सिपाही को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार बीते रविवार को लॉकडाउन की व्यवस्था देखने के लिए प्राइवेट कार से थाना सिकंद्राबाद क्षेत्र घूम रहे थे. इसी दौरान दनकौर तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अरुण कुमार ने गाड़ी को रोककर चेक किया. गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की. इसके बाद उनको हिदायत भी दी कि लॉकडाउन के दौरान गाड़ी में 3-4 व्यक्तियों का एक साथ सफर करना लॉकडाउन का उल्लंघन है.

डीएम ने सिपाही को दिया प्रशंसा-पत्र

कार के अंदर बैठे लोगों ने पुलिसकर्मी को ये अहसास तक नहीं होने दिया कि वह डीएम से बातचीत कर रहा है. डीएम डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से प्रभावित हुए. जिलाप्रशासन ने अवगत कराया है कि पुलिकर्मी की संवेदनशीलता और सजगता से प्रभावित होकर आरक्षी अरुण कुमार कोतवाली सिकंद्राबाद को प्रशंसा-पत्र से सम्मानित जाए. वहीं इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने भी सिपाही अरुण कुमार को उत्साहवर्धन के लिए 2,000 रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.