बुलंदशहर: डिबाई थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक विनोद नाम का यह बदमाश काफी लंबे समय से फरार चल रहा था और इसे पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
जानें क्या है पूरा मामला
- काफी समय से फरार चल रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया.
- 2014 से ही एक डकैती के मामले से वांछित चल रहा था पकड़ा गया बदमाश.
- विनोद नाम के इस बदमाश पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
- आरोपी विनोद को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.
- मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
- गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक समेत हथियार और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया है.