बुलंदशहरः जनपद के पहासू थाना क्षेत्र (Pahasu police station area) में 15 हजार के इनामी बावरिया गैंग के बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वांछित फरार चल रहे बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद की है.
पहासू थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह तड़के 3 बजे पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इसी समय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लूट में वांछित बदमाश बाइक पर सवार होकर पहासू की ओर जा रहा है. इस पर पुलिस टीम ने पहासू-सोमना मार्ग पर चेकिंग करने लगी. उसी समय एक संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर उसकी बाइक फिसलकर गिर गई. जिसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुऱू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर गया. बदमाश की पहचान प्रवीण पुत्र बिजेन्द्र बावरिया निवासी थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ के रूप में हुई. गोली से घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी पहासू (CHC Pahasu) में भर्ती कराया है.
पुलिस ने बताया कि बदमाश प्रवीण शातिर अपराधी है. जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध असलहा, 2 जिंदा कारतूस व हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की है. बदमाश से बरामद मोटरसाइकिल को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस बदमाश पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.