ETV Bharat / state

बुलंदशहर में गंगा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, गंगा नदी में छोड़ी गईं 10 हजार मछलियां - ganga yatra bulandshahr

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गंगा यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को गंगा यात्रा ऐसोरा में पहुंची. यात्रा में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. राजघाट से नरोरा तक का करीब आठ किलोमीटर का स्टीमर और मोटर बोट के जरिए तय की गई.

etv bharat
गंगा के रास्ते गंगा यात्रा का रहा शानदार सफर.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में दूसरे दिन मंगलवार को गंगा यात्रा दोपहर बाद ऐसोरा क्षेत्र पुहंची. यहां से पहले यह यात्रा अनूपशहर के मस्त रामघाट और उसके बाद से गंगा मार्ग होते हुए निकली. प्रत्येक गांव के बाहर गंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. वहीं राजघाट तक जहां यह यात्रा सड़क मार्ग से आई थी, लेकिन राजघाट से नरोरा तक का करीब आठ किलोमीटर का सफर स्टीमर और मोटर बोट के जरिये तय किया गया.

गंगा के रास्ते गंगा यात्रा का रहा शानदार सफर.

लंबे इंतजार के बाद बुलंदशहर पहुंची गंगा यात्रा का जिले की सीमा में प्रवेश करने पर स्याना तहसील के गांव भैंसोड़ा में भव्य स्वागत किया गया. स्कूल और कॉलेजों के बच्चे, गायत्री परिवार के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनसीसी कैडेट, ग्राम प्रधान, किसान, नौजवान और महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.

गंगा किनारे का होगा कायाकल्प
गंगा यात्रा लोगों की आस्था और गंगा किनारे रहने वाले लोगों की अर्थव्यवस्था से जुड़ी है. मां गंगा मोक्ष दायिनी हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा निकालकर गंगा यात्रा के आसपास बसने वाले गांव का कायाकल्प करने का निश्चय किया है.

गंगा यात्रा में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा रहे मौजूद
मंगलवार को गंगा यात्रा का दूसरा दिन था. इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, जहां मस्तराम घाट तक गंगा यात्रा के काफिले में दिनभर साथ रहे, वहीं मस्तराम घाट के बाद यह यात्रा सड़क मार्ग से राजघाट पहुंची. फिर वहां से कुल 28 नावों के जरिये आठ किलोमीटर की यह यात्रा गंगा नदी के रास्ते पूरी की गई.

गंगा यात्रा के दौरान ईटीवी भारत की टीम भी इस यात्रा का साक्षी बनी. यात्रा में शामिल होकर गंगा नदी के रास्ते का जायजा लिया. करीब दस हजार मछलियां भी सभी नावों से गंगा नदी में छोड़ी गईं.

बुलंदशहर: जिले में दूसरे दिन मंगलवार को गंगा यात्रा दोपहर बाद ऐसोरा क्षेत्र पुहंची. यहां से पहले यह यात्रा अनूपशहर के मस्त रामघाट और उसके बाद से गंगा मार्ग होते हुए निकली. प्रत्येक गांव के बाहर गंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. वहीं राजघाट तक जहां यह यात्रा सड़क मार्ग से आई थी, लेकिन राजघाट से नरोरा तक का करीब आठ किलोमीटर का सफर स्टीमर और मोटर बोट के जरिये तय किया गया.

गंगा के रास्ते गंगा यात्रा का रहा शानदार सफर.

लंबे इंतजार के बाद बुलंदशहर पहुंची गंगा यात्रा का जिले की सीमा में प्रवेश करने पर स्याना तहसील के गांव भैंसोड़ा में भव्य स्वागत किया गया. स्कूल और कॉलेजों के बच्चे, गायत्री परिवार के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनसीसी कैडेट, ग्राम प्रधान, किसान, नौजवान और महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.

गंगा किनारे का होगा कायाकल्प
गंगा यात्रा लोगों की आस्था और गंगा किनारे रहने वाले लोगों की अर्थव्यवस्था से जुड़ी है. मां गंगा मोक्ष दायिनी हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा निकालकर गंगा यात्रा के आसपास बसने वाले गांव का कायाकल्प करने का निश्चय किया है.

गंगा यात्रा में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा रहे मौजूद
मंगलवार को गंगा यात्रा का दूसरा दिन था. इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, जहां मस्तराम घाट तक गंगा यात्रा के काफिले में दिनभर साथ रहे, वहीं मस्तराम घाट के बाद यह यात्रा सड़क मार्ग से राजघाट पहुंची. फिर वहां से कुल 28 नावों के जरिये आठ किलोमीटर की यह यात्रा गंगा नदी के रास्ते पूरी की गई.

गंगा यात्रा के दौरान ईटीवी भारत की टीम भी इस यात्रा का साक्षी बनी. यात्रा में शामिल होकर गंगा नदी के रास्ते का जायजा लिया. करीब दस हजार मछलियां भी सभी नावों से गंगा नदी में छोड़ी गईं.

Intro:गंगा यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को गंगा यात्रा बुलंदशहर जिले के ऐसोरा दोपहर बाद पहुंची और वहां से पहले यह यात्रा अनूपशहर के मस्त रामघाट और उसके बाद से गंगा मार्ग औऱ फिर गंगा यात्रा का इस बीच जगह जगह स्वागत जिले के लोगों ने प्रत्येक गांव के बाहर किया,तो वहीं राजघाट तक जहां ये यात्रा सड़क मार्ग से आई थी वहीं राजघाट से नरोरा तक का करीब 8 किलोमीटर का स्टीमर्स व मोटरवोट के जरिये तय किया गया,देखिये गंगा नदी के रास्ते गंगा यात्रा करते हुए ये स्पेशल खबर बुलन्दशहर से।
एक्सक्लुसिव


Body:मंगलवार को गंगा यात्रा का दूसरा दिन था इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जहां मस्तरामघाट तक गंगा यात्रा के काफिले में दिनभर साथ रहे,वहीं मस्तराम घाट के बाद ये यात्रा सड़क मार्ग से राजघाट पहुंची और फिर वहां से कुल 28 नावों के जरिये 8 किलोमीटर ये यात्रा गंगा नदी के रास्ते चली है,

इस दौरान ईटीवी भारत भी इस यात्रा का साक्षी बना ,इस मौके पर हमने भी यात्रा का जायजा गंगा नदी के रास्ते लिया,


इस दौरान करीब दस हजार मछलियां भी सभी नावों के द्वारा गंगा नदी में छोड़ी गयीं।


नोट खबर पर कार्य दूसरी पर कर रहा हूँ गंगा जी में ही हूँ गंगा आरती कवर की जा रही है आवश्यकतानुसार स्क्रिप्ट में सुधार करने का कष्ट करें।



श्रीपाल तेवतिया
बुलन्दशहर
9213400888.

इस दौरान हमने नाव में तैनात सुरक्षा कर्मी व स्वास्थ्य


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.