बुलंदशहर: जिले के डीएम कॉलोनी रोड के आसपास के लोग खासे गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने रास्ता नहीं तो वोट नहीं के पर्चे अपने सभी घरों पर चस्पा किये हैं. इन लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है, जैसे ही यह सूचना जिले के प्रशासनिक अफसरों को मिली आनन-फानन में एसडीएम कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल अभी कोई बात नहीं बनी. लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की जा रही है.
पिछले दिनों भी डीएम कॉलोनी के समीपवर्ती इलाके के लोगों ने बाकायदा बैनर लगाकर चुनाव के बहिष्कार का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया था, लेकिन यहां उनका कोई समाधान नहीं हुआ. आखिरकार वोटिंग के दिन लोग आंदोलित हैं. जैसे ही इस बारे में जिला प्रशासन को चुनाव के बहिष्कार करने की सूचना मिली आनन-फानन में अतिरिक्त एसडीएम संजय कुमार को मौके पर भेजा गया. संजय कुमार वहां तमाम लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है. फिलहाल अभी प्रशासन की तरफ से मतदान के लिए कॉलोनी के लोगों की मान मनौव्वल जारी है.