ETV Bharat / state

पुलिस का शिकंजा कसता देख साइबर ठगों ने लौटाए 29 लाख 20 हजार रुपये - बुलंदशहर की खबरें

यूीप के बुलंदशहर में फौजी परिवार से ठगों ने 33 लाख की ऑनलाइन ठगी की थी. जिला पुलिस की साइबर टीम ने सतर्कता दिखाते हुए पीड़ित के खाते में 29 लाख 20 हजार रुपये वापस कराए हैं.

ETV BHARAT
बुलंदशहर में ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:38 PM IST

बुलंदशहरः 15 नवंबर 2021 में धनौरा निवासी फौजी सुधीर सिंह के परिवार से ठगों ने ऑनलाइन ठगी की थी. साइबर टीम की सक्रियता से घबराए सायबर ठगों ने पीड़ित के खाते में 29 लाख 20 हजार रुपये वापस किए हैं. साइबर ठगों ने फौजी के परिवार से 33 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी.

बुलंदशहर में ऑनलाइन ठगी
प्रिया सिंह पत्नी सुधीर सिंह निवासी ग्राम धनौरा थाना ककोड़ ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर ऑनलाइन ठगी की शिकायत की थी.शिकायती पत्र में बताया था कि उसके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 33 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभारी साइबर क्राइम, सर्विलांस सैल को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था.

पढ़ेंः भ्रष्टाचार के खिलाफ बिजलीकर्मियों का प्रबंधन को अल्टीमेटम, 15 मार्च से करेंगे असहयोग आंदोलन


अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम, सर्विलांस सेल टीम ने प्रिया सिंह से ठगी किए गए रुपयों में से 29 लाख 20 हजार रुपये बैंक खाते में वापस कराये गए. अपने खाते में पैसे वापस पाकर श्रीमती प्रिया सिंह प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सहित साइबर क्राइम सैल के कर्मचारियों का आभार जताया. पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा साइबर क्राइम सेल को उत्सावर्धन हेतु 20 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बुलंदशहरः 15 नवंबर 2021 में धनौरा निवासी फौजी सुधीर सिंह के परिवार से ठगों ने ऑनलाइन ठगी की थी. साइबर टीम की सक्रियता से घबराए सायबर ठगों ने पीड़ित के खाते में 29 लाख 20 हजार रुपये वापस किए हैं. साइबर ठगों ने फौजी के परिवार से 33 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी.

बुलंदशहर में ऑनलाइन ठगी
प्रिया सिंह पत्नी सुधीर सिंह निवासी ग्राम धनौरा थाना ककोड़ ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर ऑनलाइन ठगी की शिकायत की थी.शिकायती पत्र में बताया था कि उसके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 33 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभारी साइबर क्राइम, सर्विलांस सैल को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था.

पढ़ेंः भ्रष्टाचार के खिलाफ बिजलीकर्मियों का प्रबंधन को अल्टीमेटम, 15 मार्च से करेंगे असहयोग आंदोलन


अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम, सर्विलांस सेल टीम ने प्रिया सिंह से ठगी किए गए रुपयों में से 29 लाख 20 हजार रुपये बैंक खाते में वापस कराये गए. अपने खाते में पैसे वापस पाकर श्रीमती प्रिया सिंह प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सहित साइबर क्राइम सैल के कर्मचारियों का आभार जताया. पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा साइबर क्राइम सेल को उत्सावर्धन हेतु 20 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.