बुलंदशहर: जिले के सिकन्दराबाद स्थित एनएच 91 पर तीन पहियों की जुगाड़नुमा बाइक पर सामान लेकर जा रहे दो युवकों की बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र एनएच 91 पर एक तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवार युवको को रौंद दिया.
- इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है.
- घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. घायल युवक अपने गांव भाटगढ़ी जा रहे थे.
- जिले में कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं.
- डग्गामार वाहनों पर लोग अवैध रूप से माल ढुलाई करते हैं, लेकिन इन पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस महकमें की नजर नहीं पड़ पाती है.
नोएडा से वाहन पर सामान लेकर अपने घर जा रहे थे, लेकिन एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया. इस हादसे में सत्तार की मौत हो गई है.
आसिफ, घायल