बुलंदशहर : जिले में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारियों ने चुनाव में हुई गड़बड़ियों और मतगणना के दौरान एआरओ और आरओ पर जीते हुए प्रत्याशियों को हराने का आरोप लगाया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन दिया.
इसे भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से परेशान पति ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, पत्नी और 1 बच्ची की मौत
जबरदस्ती हराने का लगा आरोप
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर मतगणना में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन किया. इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया. इसमें कहा गया कि 3 मई को होने वाली मतगणना को लेकर पंचायत की गई. जहांगीराबाद ब्लॉक में शाम लगभग 6 बजे 3 मई को भमरौली के प्रधान पद के प्रत्याशी महिपाल सिंह को 164 मत मिले जिसमें उनकी 5 वोटों से जीत हुई.
दोबारा गिनती के बाद भी महिपाल सिंह की जीत हुई. तीसरी बार एआरओ से मिलीभगत होने के कारण महिपाल सिंह को पुलिस ने बाहर निकाल दिया गया और साठगांठ करके अजीत को जीता दिया. सोजना की उम्मीदवार विमला देवी के साथ भी यही घटना हुई. उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट निर्वाचन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.