ETV Bharat / state

बुलंदशहर: उद्यम समागम प्रदर्शनी में दोपहर को गायब हो गए सभी स्टाल, प्रशासनिक दावे निकले हवा हवाई - प्रशासनिक दावे निकले हवा हवाई

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में उद्यम समागम ओडीओपी प्रदर्शनी का अगाज हुआ. दो दिवसीय प्रदर्शनी में दूसरे दिन दोपहर होते-होते ना ही कोई स्टॉल बची और ना ही कार्यक्रम का कोई नामोनिशान.

उद्यम समागम ओडीओपी प्रदर्शनी.
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के नुमाइश ग्राउंड में बुधवार को पूरे जोश-खरोश के साथ उद्यम समागम ओडीओपी प्रदर्शनी का अगाज हुआ. दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया के हाथों द्वारा किया गया. दूसरे दिन दोपहर होते-होते ना ही कोई स्टॉल बची और ना ही जो कार्यक्रम यहां बताए जा रहे थे कोई ऐसा कार्यक्रम ही हुआ.

उद्यम समागम ओडीओपी प्रदर्शनी.

अचानक प्रदर्शनी का हुआ समापन

अचानक प्रदर्शनी के समापन की वजह जिले के अफसरों से भी जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संतुष्टि भरा जवाब किसी के पास नहीं था. आपको बता दें कि कार्यक्रम को लेकर बड़े-बड़े दावे और वायदे किये गए थे. बताया गया था कि ई कॉमर्स से जुड़ी कम्पनियां और नए उद्यमियों की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए भी यहां कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

जो उभरते व्यवसायी हैं उनके लिए भी प्रशिक्षण होगा ,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. एक बजे तक वहां जो भव्यता पहले दिन दिख रही थी उसका अंत हो चुका था. इस बारे में इटीवी भारत ने जिला उपायुक्त उधोग से फोन पर जानकारी चाही तो उन्होंने भी माना की प्रदर्शनी को देर शाम तक चलना था ,कई कार्यक्रम होने थे ,लेकिन सब कुछ समय से पहले ही समाप्त हो गया और कई कार्यक्रम भी नहीं हुए.

प्रदर्शनी को लेकर जिला उपायुक्त उधोग से की गई बात

इस बारे में जिला उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पहले ग्राम विकास का कार्यक्रम था. ग्राम प्रधानों की मीटिंग कि जानी थी, लेकिन फिर न जाने क्या हुआ प्रोग्राम बदल गया. वहीं योगेश कुमार ने बताया कि शाम तक प्रदर्शनी का कार्यक्रम था लेकिन प्रदर्शनी में कुछ ऐसा था ही नहीं कि क्रय विक्रय होता. एक बजे तक सब कुछ कार्यक्रम सिमट गया और खत्म हो गया. फिलहाल जो बड़े-बड़े दावे यहां किए जा रहे थे ,वह सारे दावे धराशाई यहां नजर आए.

प्रदर्शनी दिन में 11 बजे शुरुआत हुई थी और 1 बजे तक कार्यक्रम का समापन कर दिया गया हमें देर शाम तक के लिए यहां कई कार्यक्रम बताए गए थे.
-संजीव कुमार, कजरिया ग्रुप

बुलंदशहर: जिले के नुमाइश ग्राउंड में बुधवार को पूरे जोश-खरोश के साथ उद्यम समागम ओडीओपी प्रदर्शनी का अगाज हुआ. दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया के हाथों द्वारा किया गया. दूसरे दिन दोपहर होते-होते ना ही कोई स्टॉल बची और ना ही जो कार्यक्रम यहां बताए जा रहे थे कोई ऐसा कार्यक्रम ही हुआ.

उद्यम समागम ओडीओपी प्रदर्शनी.

अचानक प्रदर्शनी का हुआ समापन

अचानक प्रदर्शनी के समापन की वजह जिले के अफसरों से भी जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संतुष्टि भरा जवाब किसी के पास नहीं था. आपको बता दें कि कार्यक्रम को लेकर बड़े-बड़े दावे और वायदे किये गए थे. बताया गया था कि ई कॉमर्स से जुड़ी कम्पनियां और नए उद्यमियों की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए भी यहां कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

जो उभरते व्यवसायी हैं उनके लिए भी प्रशिक्षण होगा ,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. एक बजे तक वहां जो भव्यता पहले दिन दिख रही थी उसका अंत हो चुका था. इस बारे में इटीवी भारत ने जिला उपायुक्त उधोग से फोन पर जानकारी चाही तो उन्होंने भी माना की प्रदर्शनी को देर शाम तक चलना था ,कई कार्यक्रम होने थे ,लेकिन सब कुछ समय से पहले ही समाप्त हो गया और कई कार्यक्रम भी नहीं हुए.

प्रदर्शनी को लेकर जिला उपायुक्त उधोग से की गई बात

इस बारे में जिला उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पहले ग्राम विकास का कार्यक्रम था. ग्राम प्रधानों की मीटिंग कि जानी थी, लेकिन फिर न जाने क्या हुआ प्रोग्राम बदल गया. वहीं योगेश कुमार ने बताया कि शाम तक प्रदर्शनी का कार्यक्रम था लेकिन प्रदर्शनी में कुछ ऐसा था ही नहीं कि क्रय विक्रय होता. एक बजे तक सब कुछ कार्यक्रम सिमट गया और खत्म हो गया. फिलहाल जो बड़े-बड़े दावे यहां किए जा रहे थे ,वह सारे दावे धराशाई यहां नजर आए.

प्रदर्शनी दिन में 11 बजे शुरुआत हुई थी और 1 बजे तक कार्यक्रम का समापन कर दिया गया हमें देर शाम तक के लिए यहां कई कार्यक्रम बताए गए थे.
-संजीव कुमार, कजरिया ग्रुप

Intro:बुलंदशहर में बुधवार को उद्यम समागम ओडीओपी प्रदर्शनी 2019 का आगाज काफी धूमधाम के साथ हुआ था, दो दिवसीय प्रदर्शनी के उदघाटन के लिए भी जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया को बुलाया गया था, लेकिन दूसरे दिन प्रदर्शनी का अचानक समापन हो गया जिसकी भनक तक भी नहीं लगी,जबकि देर शाम तक गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित होने थे, देखिये इटीवी भारत का प्रदर्शनी का रियलिटी चेक।



Body:बुलंदशहर के नुमाइश ग्राउंड में बुधवार को पूरे जोश खरोश के साथ प्रशासनिक अमले ने जिले के प्रभारी मंत्री और सुबह के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया के हाथों तीता कटवा कर प्रदर्शनी का उद्घाटन करवाया था दूसरे दिन नहीं तो प्रदर्शनी में दोपहर होते-होते कोई स्टॉल ही बचा और ना ही जो कार्यक्रम यहां बताए जा रहे थे कोई ऐसा कार्यक्रम ही यहां हुआ, इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब दोपहर करीब 1:00 बजे इटीवी भारत की टीम वहां पहुंची तो सब कुछ चुका समाप्त हो चुका था और वहां से जो अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे वह सब स्टॉल गायब थे, इस पूरे वाकिये को ईटीवी भारत ने देखा और इस संदर्भ में वहां मौजूद लोगों से बात भी की जिले की बड़ी कंपनी के स्टॉल को समेट रहे एक बड़ी कम्पनी के ठेकेदार से जब इस बारे में जानकारी चाही तो उसने बताया कि दिन में 11:00 बजे शुरुआत हुई थी और 1:00 बजे तक कार्यक्रम का समापन कर दिया गया जबकि उन्हें देर शाम तक के लिए यहां कई कार्यक्रम बताए गए थे अचानक प्रदर्शनी के समापन की वजह हमने सम्बनशित जिले के अफसरों से भी जानने का प्रयास किया ,लेकिन कोई संतुष्टि भरा जवाब किसी के पास नहीं था,हम आपको बतादें की बड़े बड़े दावे औयर वायदे किये गए थे,बताया गया था कि ई कॉमर्स से जुड़ी कम्पनियां,व नए उद्यमियों की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए भी यहां कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा,और जो उभरते व्यवसायी हैं ,उनके लिए भी प्रशिक्षण होगा ,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ,और एक बजे तक वहां जो भव्यता पहले दिन दिख रही थी उसका अंत हो चुका था।इस बारे में इटीवी भारत ने जिला उपायुक्त उधोग से फोन पर जानकारी चाही तो उन्होंने भी माना की प्रदर्शनी को देर शाम तक चलना था ,कई कार्यक्रम होने थे ,लेकिन सब कुछ समय से पहले ही समाप्त हो गया,और कई
कार्यक्रम भी नहीं हुए,।इस बारे में जिला उपायुक्त उधोग ने बताया कि पहले ग्राम विकास का कार्यक्रम था कि ग्राम प्रधानों की मीटिंग करेंगे,लेकिन फिर न जाने क्या हुआ प्रोग्राम बदल गया , तो वही योगेश कुमार ने बताया कि शाम तक प्रदर्शनी का कार्यक्रम था लेकिन क्योंकि प्रदर्शनी में ऐसा तो कुछ था नहीं कि हां कुछ बताया बिक्री होता क्रय विक्रय होता और 1:00 बजे तक सब कुछ कार्यक्रम सिमट गया और खत्म हो गया फिलहाल जो बड़े-बड़े दावे यहां किए जा रहे थे ,वह सारे दावे धराशाई यहां नजर आए अधिकारियों की सभी बातें हवा हवाई निकली और कार्यक्रम की इतिश्री कर दी गई।

one to one with....संजीव कुमार,वेंडर कॉन्ट्रेक्टर,कजरिया ग्रुप।


Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.