बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार देर रात आई रिपोर्ट के आधार पर तीन और संक्रमित जिले में पाए गए हैं, जिसमें से दो मामले सिकंदराबाद क्षेत्र के हैं जबकि एक डिबाई क्षेत्र का है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 106 हो गई है, जबकि 70 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर एक बार फिर इजाफा हुआ है. यहां बीती रात आई रिपोर्ट के आधार पर तीन और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुलंदशहर में अब तक 106 लोग कोरोनावायरस के शिकार हो चुके हैं, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में अब तक 70 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 34 एक्टिव केस हैं. इन सभी का अलग-अलग कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.
इस बारे में एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थबाड़ा के रिटायर्ड बैंक कर्मी की ग्रेटर नोएडा में पिछले दिनों संक्रमण की वजह से मौत हुई थी. मृतक के परिजनों को प्रशासन ने पहले ही क्वारंटाइन करा दिया था, लेकिन रविवार को आई रिपोर्ट में घर की नौकरानी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
महिला के मोहल्ले रामबाड़ा और कायस्थबाड़ा को सील कर सैनिटाइज कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इलाज के लिए महिला को मेरठ भेजा गया है. वहीं स्रायघासी का एक युवक भी पॉजिटिव मिला है. यह युवक नोएडा के एक मोबाइल कम्पनी OPPO में कार्यरत था और पिछले दिनों इसका भी सैम्पल नोएडा में लिया गया था. जिसके बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
तीसरा मामला डिबाई क्षेत्र के गांव सतोहा का है, 50 वर्षीय व्यक्ति अपने 17 वर्षीय बेटे और 45 वर्षीय चचेरे भाई के संग दिल्ली में मजदूरी किया करता था. बीते दिनों व्यक्ति अपने बेटे के साथ अपने गांव वापस आया था, जहां 20 मई को स्क्रीनिंग के बाद तीनों को आते ही स्थानीय आश्रय स्थल में भेज दिया गया था. जानकारी के मुताबिक बाद में संक्रमित व्यक्ति को शिकारपुर क्षेत्र के चिट्टा स्थित जेपी हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है.
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर: सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार