बुलंदशहर: 21 फरवरी को केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्यबुलंदशहर आरहे हैं. यहां दोनों नेता बुलंदशहर गढ़मुक्तेश्वर फोरलेन हाईवे का शिलान्यास करेंगे. जिले में पन्द्रह दिनों में ही बीजेपी के बड़े नेताओं का यहदूसरा दौरा है. फिलहाल बुलंदशहर में सांसद से लेकर सभी विधायक सत्ताधरी दल भाजपा से ही हैं.
15 दिन में ही बीजेपी का यह दूसरा बड़ा सियासी कार्यक्रम बुलंदशहर में होने जा रहा है, जबकि 6 फरवरी को सीएम योगी और भारतीय जनतापार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले बुलंदशहर से ही प्रदेश के कुल 51 पार्टी कार्यालयों कालोकार्पण किया था. फिलहाल इस आयोजन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां चल रही हैं.जिले के नेताओं में भी कहीं नकहीं खुशी का माहौल है. भाजपायीआयोजन को लेकर उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि आचार संहिता लगने वाली है, उससे पहले अगर फोरलेन हाइवे का शिलान्यास करा लिया जाए तो इससे न सिर्फ आगामी चुनावों में फायदा मिल सकता है बल्कि गढ़मुक्तेश्वर और बुलंदशहर आना जाना भी आसान हो जाएगा.
ईटीवी से बातचीत करते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी शरद त्रिवेदी और आई टी सेल के जिला प्रभारी आनंद चौधरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेता इस दौरान जिले के नवनिर्मित परई कार्यालय का भी निरीक्षण करेंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि गंगानगर में हीकार्यालय के ठीक बगल में ही फोरलेन के शिलान्यास के कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा.
मौसम को मद्देनजर रखते हुए आने वाले नेताओं के लिए 60 मीटर लम्बा और 30 मीटरचौड़ाई का वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है.वहीं जमीन से करीब 6 फ़ीट ऊंचा व करीब 42 फ़ीट लम्बा और 24 फ़ीट चौड़ा स्टेज तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा भी टेंट लगाया जाएगा. कुल मिलाकर पार्टी नेताओं का कहना है कि करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं के हिसाब से व्यवस्था की जा रही है. माना जा रहा है कि प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से जुड़े अन्य कई नेता भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. इससे पहले भी केशव प्रसाद मौर्य का एक कार्यक्रम जिले में माना जा रहा था, उन्हें खुर्जा आना था. लेकिन बाद में उनका दौरा स्थगित हो गया था.