ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर पालिका परिषद ने चलाया अभियान - safety from covid 19

बुलंदशहर में सोमवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने 15 सदस्य टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बीना मास्क वाले 10 लोगों के चालान काट उन्हें कोरोना से बचाव के नियमों को समझाया गया.

सड़क पर निकले व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करते अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी.
सड़क पर निकले व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करते अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:11 AM IST

बुलंदशहर: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का प्रकोप जारी है. इन दिनों कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यूपी के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सोमवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी ने 15 सदस्य टीम के साथ कला आम चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बीना मास्क वाले 10 लोगों के चालान काटे. साथ ही बिना मास्क के सड़कों पर निकले लोगों को रोककर कोरोना से बचाव के नियमों के बारे में समझाया.


बढ़ रहा यात्रियों का आवागमन

बुलंदशहर में लगातार सड़कों पर यात्रियों का आवागमन बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की शुरुआत में जिले में बड़ी संख्या में दिल्ली से आए लोग संक्रमित मिले थे. वहीं दिल्ली में उपचार के दौरान कुछ कोरोना पॉजिटिव मिले. इससे जिले की स्थिति खराब होती गई और कोरोना के आंकड़े बढ़ते चले गए. अब एक बार फिर से जनपद को दिल्ली से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. इस समय दिल्ली में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बावजूद इसके बुलंदशहर से दिल्ली आने जाने वालों की संख्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. अधिकारियों की यह लापरवाही जिले के लोगों पर भारी पड़ रही है.

अधिकारी उतरे सड़कों पर

जिले के अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी का कहना है कि पीएम मोदी का आवाहन "जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं" कोरोना संक्रमण की जागरूकता को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ज्यादातर लोग बिना मास्क के घर निकल रहे हैं, जिससे कोराना संक्रमित होने का खतरा दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है. उसी को मात देने के लिए आज यह मुहिम चलाई जा रही है. जिससे बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं, साथी ही उनपर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. जिले में आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान बिना मास के सड़कों पर घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया. कार, मोटरसाइकिल सवार लोग सड़क किनारे फुटपाथ पर मास्क खरीदते नजर आए. जबकि अधिशासी अधिकारी ने भी बिना मास्क वालों को मास्क बांटे.

दिल्ली से आने वाले यात्रियों की होगी सैंपलिंग

अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी ने बताया कि दिल्ली से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए टीम गठित कर दी गई है. तीन लोग रैपिड जांच के दौरान सिकंदराबाद में पॉजिटिव मिले हैं, जो दिल्ली से बुलंदशहर के लिए आ रहे थे. जल्द ही विभिन्न स्थानों पर जांच के लिए टीम तैनात कर दी जाएगी. फिलहाल खुर्जा रेलवे स्टेशन, चोला रेलवे स्टेशन और सिकंदराबाद के साथ भूड़ चौराहा, काला आम, अंसारी रोड, मोती बाग, आईपी कॉलेज और अनूपशहर अड्डा पर टीम तैनात की गई है.

बुलंदशहर: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का प्रकोप जारी है. इन दिनों कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यूपी के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सोमवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी ने 15 सदस्य टीम के साथ कला आम चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बीना मास्क वाले 10 लोगों के चालान काटे. साथ ही बिना मास्क के सड़कों पर निकले लोगों को रोककर कोरोना से बचाव के नियमों के बारे में समझाया.


बढ़ रहा यात्रियों का आवागमन

बुलंदशहर में लगातार सड़कों पर यात्रियों का आवागमन बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की शुरुआत में जिले में बड़ी संख्या में दिल्ली से आए लोग संक्रमित मिले थे. वहीं दिल्ली में उपचार के दौरान कुछ कोरोना पॉजिटिव मिले. इससे जिले की स्थिति खराब होती गई और कोरोना के आंकड़े बढ़ते चले गए. अब एक बार फिर से जनपद को दिल्ली से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. इस समय दिल्ली में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बावजूद इसके बुलंदशहर से दिल्ली आने जाने वालों की संख्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. अधिकारियों की यह लापरवाही जिले के लोगों पर भारी पड़ रही है.

अधिकारी उतरे सड़कों पर

जिले के अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी का कहना है कि पीएम मोदी का आवाहन "जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं" कोरोना संक्रमण की जागरूकता को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ज्यादातर लोग बिना मास्क के घर निकल रहे हैं, जिससे कोराना संक्रमित होने का खतरा दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है. उसी को मात देने के लिए आज यह मुहिम चलाई जा रही है. जिससे बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं, साथी ही उनपर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. जिले में आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान बिना मास के सड़कों पर घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया. कार, मोटरसाइकिल सवार लोग सड़क किनारे फुटपाथ पर मास्क खरीदते नजर आए. जबकि अधिशासी अधिकारी ने भी बिना मास्क वालों को मास्क बांटे.

दिल्ली से आने वाले यात्रियों की होगी सैंपलिंग

अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी ने बताया कि दिल्ली से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए टीम गठित कर दी गई है. तीन लोग रैपिड जांच के दौरान सिकंदराबाद में पॉजिटिव मिले हैं, जो दिल्ली से बुलंदशहर के लिए आ रहे थे. जल्द ही विभिन्न स्थानों पर जांच के लिए टीम तैनात कर दी जाएगी. फिलहाल खुर्जा रेलवे स्टेशन, चोला रेलवे स्टेशन और सिकंदराबाद के साथ भूड़ चौराहा, काला आम, अंसारी रोड, मोती बाग, आईपी कॉलेज और अनूपशहर अड्डा पर टीम तैनात की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.