बुलंदशहर: जिले में NH-91 पर सड़क किनारे बदहवास हालत में युवती के मिलने का मामला सामने आया है. वहीं युवती की मां ने जीतू नाम के युवक पर नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
- NH-91 पर नशे की हालत में युवती मिली.
- परिजनों ने जीतू नाम के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
- युवती ने बताया कि खुर्जा मंदिर से लौट रही थी तभी उसकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया.
- फिर जीतू नाम के युवक ने उसे लिफ्ट दी, इस बीच उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया.
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
- साथ ही युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.