बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित मदान कैमिकल्स फैक्ट्री में शनिवार को घण्टों गहमागहमी का माहौल रहा. फैक्ट्री में एम्बुलेंस से लेकर अग्निशमन, एनडीआरएफ, मेडिकल टीम समेत प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम की मौजूदगी में मॉकड्रिल किया गया. साथ ही इस दौरान जहरीली गैस के रिसाव होने के बाद बचाव के बारे में जानकारी दी गई.
जिले के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को जहरीली गैस के रिसाव होने के बाद किस तरह से बचाव करना है और जनहानि को होने से कैसे रोकना है. साथ ही किन बिंदुओं को ध्यान में रखना है, इन तमाम विषयों के साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. आयोजन औद्योगिक क्षेत्र की एक इंडस्ट्री में किया गया था, जिसमें जिले के प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों समेत एनडीआरएफ की टीम भी शामिल थी. वहीं मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे. वहीं इस दौरान सिकंदराबाद एसडीएम, प्रदूषण अधिकारी, चीफ फायर ऑफिसर समेत मेडिकल टीम और पुलिस टीम भी मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का पुलिस ने किया पर्दाफाश, गहने लेकर भागी थी दुल्हन