ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 40 घंटे से नदी में गिरा है मासूम, एनडीआरएफ की टीम आज करेगी खोज

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 8:47 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

यूपी के बुलंदशहर में बुधवार को 10 साल का मासूम शोएब खेलते-खेलते नदी में गिर गया था. गुरुवार को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं आज एनडीआरएफ की टीम मासूम को ढूंढने का प्रयास करेगी.

नदी में गिरा मासूम
नदी में गिरा मासूम

बुलंदशहर: जिले में बुधवार दोपहर बाद 10 वर्षीय मासूम खेलते-खेलते अचानक नदी में गिर गया. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम नदी में सर्च अभियान चलाकर मासूम को ढूंढने का प्रयास करेगी.

बुधवार को 10 साल का मासूम शोएब खेलते-खेलते नदी में गिर गया.
  • जिले में एक 10 वर्षीय मासूम शोएब खेलते समय नदी में गिर गया.
  • वहां के स्थानीय लोगों ने उसे खोजने का बहुत प्रयास किया.
  • नदी में कचड़ा, गंदा पानी और दलदल होने से मासूम का पता नहीं लग पाया है.
  • शोएब की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. कुछ महीने पहले उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है.
  • मासूम को ढूंढने के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को बुलाई गई है.
  • नदी में जल का बहाव कम होने और दलदल होने की वजह से सर्च अभियान दिन में चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- बुलंंदशहर: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटे फॉरेंसिक एक्सपर्ट

बुलंदशहर: जिले में बुधवार दोपहर बाद 10 वर्षीय मासूम खेलते-खेलते अचानक नदी में गिर गया. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम नदी में सर्च अभियान चलाकर मासूम को ढूंढने का प्रयास करेगी.

बुधवार को 10 साल का मासूम शोएब खेलते-खेलते नदी में गिर गया.
  • जिले में एक 10 वर्षीय मासूम शोएब खेलते समय नदी में गिर गया.
  • वहां के स्थानीय लोगों ने उसे खोजने का बहुत प्रयास किया.
  • नदी में कचड़ा, गंदा पानी और दलदल होने से मासूम का पता नहीं लग पाया है.
  • शोएब की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. कुछ महीने पहले उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है.
  • मासूम को ढूंढने के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को बुलाई गई है.
  • नदी में जल का बहाव कम होने और दलदल होने की वजह से सर्च अभियान दिन में चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- बुलंंदशहर: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटे फॉरेंसिक एक्सपर्ट

Intro:

10 साल के शोएब को बचाने बुलंदशहर एनडीआरएफ की टीम भी देर रात तक पहुंच चुकी है,काली नदी में बुधवार दोपहर बाद दस वर्षीय मासूम खेलते खेलते अचानक गिर गया था,तब से अभी तक मासूम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है,शुक्रवार को अब एनडीआरएफ की टीम भी सर्च अभियान चलाएगी,अंधेरे में काली नदी में कचरा होने की वजह से व पानी कम होने की वजह से एनडीआरएफ की बोट्स काली नदी में नहीं चल पा रही थीं,अब मन जा रहा है कि मासूम का सुराग लग सकेगा।
काबिलेगौर है कि काली नदी में अत्यधिक कूदी के ढेर होने की वजह से शोएब को ढूंढने में दिक्कतें हो रही हैं। शोएब के ना मिलने से शोएब की माँ का ह
बुरा हाल है तो वहीं बीते कुछ माह पूर्व शोएब के पिता की मौत हो चुकी है ।
Body:10 वर्षीय बच्चे का अभी तक भी पता नहीं चला है,जिसके आड़ डीएम की संस्तुति पर जिले में पहली बार किसी सर्च अभियान के लिए एनडीआरफ को बुलाया गया है,जेसीबी जहां शुरुआत में लगी हुई थी,व्हजन सिंचाई विभाग ने दो पोकलेन मशीन भ नदी में गन्दगी के अंबार हटाने को लगाई हुई हैं,गोताखोर गुरुवार को
भी दिनभर मासूम को खोजने के लिए कवायदें करते रहे थे।एडीआरएफ की टीम ग़ाज़ियाबाद से बुलन्दशहर पहुंच चुकी है।देर रात पहुंची टीम ने सर्च अभियान चलाने की कोशिश भी की लेकिन काली नदी में जल का बहाव कम होने व दल दल होने व गन्दगी होने कि वजह से सर्च अभियान अब दिन में चलेगा।
बाइट.....विकास मेहरा,इंस्पेक्टर एनडीआरएफ।Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.