ETV Bharat / state

खादी का ज्यादा से ज्यादा करें इस्तेमाल : मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह - minister siddharthnath singh

बुलंदशहर में ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दीप जलाकर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से खादी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की.

ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया शुभारंभ.
ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया शुभारंभ.
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:28 AM IST

बुलंदशहर : जिले में मंडलीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ. प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने फीता काटकर, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप जलाकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसमें खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों के विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं. साथ ही 10 राज्यों के नामचीन उत्पाद जिलेवासियों को सस्ती दरों पर मुहैया होगी. उन्नाव की दरी, जम्मू की जैकेट, मेरठ का मुरब्बा, कानपुर की जड़ी-बूटी और खुर्जा पॉटरी उद्योग के उत्पादों की प्रदर्शनी 30 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए जिला प्रशासन उत्पादकों के स्टॉल काफी तादात में लगाए गए हैं. प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि दैनिक जीवन में खादी का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए खादी प्रोडक्ट को बनाने वाले कामगारों के रोजगार को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए.

ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया शुभारंभ.

दरअसल बुलन्दशहर के नुमाईश मैदान में 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली मंडलीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया. यहां उन्होंने बुलन्दशहर के साथ-साथ विभिन्न जनपदों के खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, माटीकला और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के संबंध में लगायी गई स्टाॅल का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उत्पादों के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की. प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन, शहद, अगरबत्ती, घरेलू आचार, खुर्जा पाॅटरी के उत्पाद आदि वस्तुओं के स्टाॅल लगाये गये हैं. वहीं लालता प्रसाद बुलन्दशहर की छात्राओं और बृज के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी.

खादी का करें प्रयोग : मंत्री
मंडलीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में खादी का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए इसको बनाने वाले कामगारों के रोजगार को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए. खादी उत्पादों का उपयोग करने से हममें एक अलग ही एहसास उत्पन्न होता है. उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, माटीकला बोर्ड के द्वारा ग्रामीण अंचल पर कामगारों को आर्थिक सहयोग प्रदान कराते हुए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकल फाॅर वोकल अभियान को सफल बनाने के लिए गांवों में कुशल कामगारों को अनुदान पर उपकरण उपलब्ध कराते हुए उन्हें रोजगार दिया जा रहा है.

कामगारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी
ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा बाजार भारत है. इसके लिए हमें अपने देश में बने उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग देना चाहिए. देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ग्रामीण स्तर पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूह समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों को तैयार कराते हुए अपनी आजीविका सम्मान के साथ चलायी जा रही है. मंत्री ने प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह प्रदर्शनी में लगे स्टाॅल से अपनी आवश्यकतानुसार उत्पादों का क्रय करते हुए कामगारों को अपना सहयोग प्रदान करें.

खुर्जा में बनाए गए कॉमन फैसिलिटी सेंटर
वहीं बुलन्दशहर की तहसील खुर्जा के पाॅटरी उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए ओडीओपी योजना के अंर्तगत 90 प्रतिशत अनुदान देने के साथ काॅमन फेसिलिटी सेन्टर बनाने की घोषणा मंत्री ने की. इसमें राॅ मैटिरीयल मिट्टी को रिफाइन किये जाने के लिए मशीन, अच्छे डिजाइन, जो विश्वभर में प्रसिद्ध हों, उसके लिए प्रशिक्षण देने, इलेक्ट्रिक, सोलर चाक उपलब्ध कराये जाने, पकाये जाने, पैकेजिंग की इस सेन्टर में जानकारी दी जाएगी.

कामगारों को आर्थिक सहायता मिलेगी : सांसद
प्रदर्शनी में उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड रामगोपाल और सांसद डाॅ. भोला सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने खादी उत्पाद बनाने वाले कारीगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए उनके जीवन को संवारने का कार्य किया है, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम अपने खादी उत्पादों का प्रयोग करते हुए देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं.

धनराशि का चेक और प्रमाण पत्र वितरित
मंडलीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी आदि योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि के चेक और प्रमाण पत्र वितरित किये गये. साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक, कताई मशीन, विश्वकर्मा सम्मान योजना के लाभार्थियों को सामान मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सांसद और विधायकों ने वितरित किया.

बुलंदशहर : जिले में मंडलीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ. प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने फीता काटकर, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप जलाकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसमें खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों के विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं. साथ ही 10 राज्यों के नामचीन उत्पाद जिलेवासियों को सस्ती दरों पर मुहैया होगी. उन्नाव की दरी, जम्मू की जैकेट, मेरठ का मुरब्बा, कानपुर की जड़ी-बूटी और खुर्जा पॉटरी उद्योग के उत्पादों की प्रदर्शनी 30 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए जिला प्रशासन उत्पादकों के स्टॉल काफी तादात में लगाए गए हैं. प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि दैनिक जीवन में खादी का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए खादी प्रोडक्ट को बनाने वाले कामगारों के रोजगार को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए.

ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया शुभारंभ.

दरअसल बुलन्दशहर के नुमाईश मैदान में 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली मंडलीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया. यहां उन्होंने बुलन्दशहर के साथ-साथ विभिन्न जनपदों के खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, माटीकला और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के संबंध में लगायी गई स्टाॅल का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उत्पादों के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की. प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन, शहद, अगरबत्ती, घरेलू आचार, खुर्जा पाॅटरी के उत्पाद आदि वस्तुओं के स्टाॅल लगाये गये हैं. वहीं लालता प्रसाद बुलन्दशहर की छात्राओं और बृज के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी.

खादी का करें प्रयोग : मंत्री
मंडलीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में खादी का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए इसको बनाने वाले कामगारों के रोजगार को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए. खादी उत्पादों का उपयोग करने से हममें एक अलग ही एहसास उत्पन्न होता है. उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, माटीकला बोर्ड के द्वारा ग्रामीण अंचल पर कामगारों को आर्थिक सहयोग प्रदान कराते हुए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकल फाॅर वोकल अभियान को सफल बनाने के लिए गांवों में कुशल कामगारों को अनुदान पर उपकरण उपलब्ध कराते हुए उन्हें रोजगार दिया जा रहा है.

कामगारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी
ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत कामगारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा बाजार भारत है. इसके लिए हमें अपने देश में बने उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग देना चाहिए. देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ग्रामीण स्तर पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूह समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों को तैयार कराते हुए अपनी आजीविका सम्मान के साथ चलायी जा रही है. मंत्री ने प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह प्रदर्शनी में लगे स्टाॅल से अपनी आवश्यकतानुसार उत्पादों का क्रय करते हुए कामगारों को अपना सहयोग प्रदान करें.

खुर्जा में बनाए गए कॉमन फैसिलिटी सेंटर
वहीं बुलन्दशहर की तहसील खुर्जा के पाॅटरी उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए ओडीओपी योजना के अंर्तगत 90 प्रतिशत अनुदान देने के साथ काॅमन फेसिलिटी सेन्टर बनाने की घोषणा मंत्री ने की. इसमें राॅ मैटिरीयल मिट्टी को रिफाइन किये जाने के लिए मशीन, अच्छे डिजाइन, जो विश्वभर में प्रसिद्ध हों, उसके लिए प्रशिक्षण देने, इलेक्ट्रिक, सोलर चाक उपलब्ध कराये जाने, पकाये जाने, पैकेजिंग की इस सेन्टर में जानकारी दी जाएगी.

कामगारों को आर्थिक सहायता मिलेगी : सांसद
प्रदर्शनी में उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड रामगोपाल और सांसद डाॅ. भोला सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने खादी उत्पाद बनाने वाले कारीगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए उनके जीवन को संवारने का कार्य किया है, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम अपने खादी उत्पादों का प्रयोग करते हुए देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं.

धनराशि का चेक और प्रमाण पत्र वितरित
मंडलीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी आदि योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि के चेक और प्रमाण पत्र वितरित किये गये. साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक, कताई मशीन, विश्वकर्मा सम्मान योजना के लाभार्थियों को सामान मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सांसद और विधायकों ने वितरित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.