ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर मंत्री अरुण कुमार ने दिए दिशा-निर्देश

बुलंदशहर में राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार (Minister Arun Kumar in Bulandshahr) कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

Etv Bharat
विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की अंतर्विभागीय बैठक
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 7:45 PM IST

राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने दी जानकारी

बुलंदशहर: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई. जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 399919 किसानों का रजिस्ट्रेशन और 805003 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. जिसपर राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने 6 सदस्य वाले राशन धारकों के आयुष्मान कार्ड को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़े-सात वर्षों से भाजपा सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया : अखिलेश यादव

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 2585 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. लक्ष्य के आधार पर सभी कार्य पूरे किये गए है. जल जीवन मिशन के अंर्तगत 170 ग्रामों में कार्य पूरा कर जल आपूर्ति संचालित की जा चुकी है. शेष पर कार्य किया जा रहा है, जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा. जल जीवन मिशन के अंर्तगत ग्रामों में खोदी गई सड़कों की जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत पर राज्य मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द ही सड़कों को पहले की अवस्था में बेहतर करने के निर्देश दिए.

बैठक में बताया गया कि जनपद में शहरी आवास योजना के अन्तर्गत 44697 आवास और अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत 214 अमृत सरोवर का काम पूरा किया जा चुका है. 18 अमृत सरोवरो पर कार्य किया जा रहा है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने समस्त अमृत सरोवरों पर विशेष साफ-सफाई और पेड़-पौधे और सौंदर्यकरण के साथ ही कई गांव में पानी पहुंचने का मार्ग बनाने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़े-PCS अधिकारी ज्योति मौर्या का हुआ लखनऊ मुख्यालय ट्रांसफर, पूरी क्षमता से मिल न चला पाने के लगे थे आरोप

राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने दी जानकारी

बुलंदशहर: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई. जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 399919 किसानों का रजिस्ट्रेशन और 805003 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. जिसपर राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने 6 सदस्य वाले राशन धारकों के आयुष्मान कार्ड को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़े-सात वर्षों से भाजपा सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया : अखिलेश यादव

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 2585 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. लक्ष्य के आधार पर सभी कार्य पूरे किये गए है. जल जीवन मिशन के अंर्तगत 170 ग्रामों में कार्य पूरा कर जल आपूर्ति संचालित की जा चुकी है. शेष पर कार्य किया जा रहा है, जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा. जल जीवन मिशन के अंर्तगत ग्रामों में खोदी गई सड़कों की जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत पर राज्य मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द ही सड़कों को पहले की अवस्था में बेहतर करने के निर्देश दिए.

बैठक में बताया गया कि जनपद में शहरी आवास योजना के अन्तर्गत 44697 आवास और अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत 214 अमृत सरोवर का काम पूरा किया जा चुका है. 18 अमृत सरोवरो पर कार्य किया जा रहा है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने समस्त अमृत सरोवरों पर विशेष साफ-सफाई और पेड़-पौधे और सौंदर्यकरण के साथ ही कई गांव में पानी पहुंचने का मार्ग बनाने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़े-PCS अधिकारी ज्योति मौर्या का हुआ लखनऊ मुख्यालय ट्रांसफर, पूरी क्षमता से मिल न चला पाने के लगे थे आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.