बुलंदशहरः जिले की पुलिस ने एक कत्ल का पर्दाफाश किया है. दरअसल एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी रचाने के लिए एक बेकसूर युवती को मौत के घाट उतार दिया. थाना सिकंदराबाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पूरे कत्ल की साजिश टीवी सीरियल देख कर रची गई थी.
प्रेमिका से शादी रचाने की दूसरी युवती की हत्या
गौतमबुद्धनगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती पूनम की हत्या कर दी गई थी. मामले का पर्दाफाश करते हुए सिकंदराबाद पुलिस ने गांव सावली के रहने वाले एक युवक कपिल को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए उसने पूनम को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के बाद प्रेमिका अपने घर से भागने की तैयारी में थी, लेकिन उससे पहले पूनम के शव को जलाना था. इस कृत्य को अंजाम दे पाते कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि थाना सिकंदराबाद क्षेत्र का रहने वाला युवक कपिल एक युवती से प्रेम करता था और युवती के घर वाले इसके खिलाफ थे. दोनों ने शादी करने से पहले एक हत्या की साजिश रच डाली. कपिल ने पूनम को शराब पिलाकर सीट बेल्ट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: बीजेपी विधायक और उनके गुर्गों की टोल प्लाजा कर्मियों के साथ दबंगई, वीडियो वायरल