बुलंदशहर: जिले में नरोरा के मुख्य बाजार में 22 नवंबर की रात तीन बदमाशों ने रोहताश वर्मा पुत्र दशरथ लाल शर्मा की लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसएसपी ने क्राइम ब्रांच से लेकर कई टीम लगा रखी थी. इससे पहले बुलंदशहर पुलिस गैंग का तक पहुंचती उससे पहले भरतपुर पुलिस की पुलिस ने अलीगढ़ जिले के हरदुआ निवासी मुख्य आरोपी संदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों की मानें तो वारदात के बाद बदमाश कार से भागे थे, जिसमें अलीगढ़ नोएडा और भरतपुर के बदमाश शामिल थे.
घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए लगातार सुरागरसी/पतारसी और संभावित स्थानों पर निरंतर दबिश दी जा रही थी. इसी क्रम में हत्याकांड में संलिप्त मुख्य अभियुक्त संदीप उर्फ निक्की चौहान को 6 दिसंबर को राजस्थान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. निक्की चौहान ने पूछताछ में बताया गया था कि उक्त हत्याकांड को अंजाम देने में उसके दो अन्य साथी शामिल थे. तीनों अभियुक्तों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
अभियुक्त संदीप उर्फ निक्की चैहान से हुई पूछताछ के बाद हत्याकांड में संलिप्त षड्यंत्रकारी दोनों अभियुक्त आकाश शर्मा और विशाल कुमार को पिलखना गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है और अभियुक्तों से रैकी करने में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. आरोपी संदीप अलीगढ़ जिले के हरदुआ का रहने वाला है और कई वारदातों का आरोपी है. उसने भरतपुर के मुहाना कस्बे में 2 लोगों से 50 और 20 लाख की फिरौती मांगी थी.