बुलंदशहर: एक पूर्व सैनिक ने उसकी जमीन पर भू- माफिया के कब्जाने का आरोप लगाया है. मामला जिले के थाना खुर्जा क्षेत्र का है. पीड़ित ने एसडीएम से मिलकर मामले की शिकायत करते हुए उसे न्याय दिलाने की मांग की है.
न्याय के लिए भटक रहा पूर्व सैनिक का परिवार
कब्जे के बाद पूर्व सैनिक सत्यवीर शर्मा का परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. पीड़ित का आरोप है कि एक विधायक के समर्थन चलते भू-माफिया पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है. पुलिस भी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें:फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले 30 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
परिवार ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
परेशान पूर्व सैनिकों के दल ने एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी से इस मामले की शिकायत की है. पीड़ित परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पूर्व सैनिक सत्यवीर शर्मा ने बताया कि वह डीएम, एसएसपी के साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी इस मामले की शिकायत कर चुका है. इसके बाद भी उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
परिवार के समर्थन में उतरा पूर्व सैनिकों का दल
बुलंदशहर में पूर्व सैनिकों के संगठन के अध्यक्ष कर्नल अमर सिंह ने कहा कि किसी भी रिटायर फौजी को कोई भी समस्या होती है, तो उसे दूर करने की जिम्मेदारी हम सब की है. पूर्व सैनिक सत्यवीर शर्मा की मदद के लिए आज सभी पूर्व सैनिक खुर्जा एसडीएम से मिले हैं. सभी ने ज्ञापन के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे.