बुलंदशहर: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बुलंदशहर के खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से खादी उत्सव 2021 का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सदर विधायक उषा सिरोही व जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने किया.
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास खादी उपवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि खादी उत्सव में चार राज्यों के 22 जिलों से दूर-दराज से आए लोगों के सामान का विक्रय होने पर आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.
बता दें कि 25 अक्टूबर से चार नवंबर तक खादी उत्सव चलेगा. इसमें जनपद बुलंदशहर के साथ कई जनपदों के खादी उत्पादों के स्टाॅल लगाए गए. इस मौके पर खादी वस्त्रों के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन, शहद, अगरबत्ती, घरेलू आचार व खुर्जा पाॅटरी के उत्पादों के स्टाॅल लगाए गए हैं. वहीं, इन स्टाॅल्स का सदर विधायक उषा सिरोही व जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने उद्घाटन के बाद निरीक्षण किया.
खादी उत्सव कार्यक्रम में गाजियाबाद के कलाकारों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई. खादी उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खादी उत्सव को खरीदी उत्सव में किस प्रकार से तब्दील करना है, इस बारे में हमें विचार करना चाहिए. कहा कि इस उत्सव में चार राज्यों के 22 जिलों से दूर-दराज से आए लोगों के सामान का विक्रय होने पर आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें - बुलंदशहर से होगी सपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और सामाजिक न्याय यात्रा के 5वें चरण की शुरुआत
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में खादी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए ताकि खादी उत्पाद को बनाने वाले कामगारों के रोजगार को बढ़ावा सिल सके. उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश मे खादी के उत्पादों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपनाने की अपील की. उसी समय से देश में खादी के उत्पादों को बढ़ावा मिला. उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों का उपयोग करने से हमें एक अलग ही एहसास होता है.
आज खादी उत्सव के शुभारंभ के मौके पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार तमाम रोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को 05 करोड़ की धनराशि के ऋण स्वीकृति के प्रमाण पत्र और डेमो चेक बांटे गए. साथ ही खादी ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत 60 इलेक्ट्रिक चॉक, 50 सोलर चरखे भी बांटे गए. वहीं कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव, एलडीएम, डीडीओ, व डूडा सहित सम्बंधित विभागों के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप