ETV Bharat / state

बाल संप्रेक्षण गृह में फंदे से लटका मिला किशोर का शव

बुलंदशहर के जिला राजकीय संप्रेक्षण गृह (बाल गृह) में एक किशोर बंदी का शव रविवार को फंदे से लटकता मिला. संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी है और रिपोर्ट तलब की है.

बाल संप्रेक्षण गृह
बाल संप्रेक्षण गृह
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 1:32 AM IST

बुलंदशहर: जिला राजकीय संप्रेक्षण गृह में एक किशोर का शव सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला. किशोर बीते दिनों संप्रेक्षण गृह से फरार हुए पांच किशोर में शामिल था, जिसे दो दिन बाद ही बरामद कर लिया गया.

सोमवार दोपहर जिला राजकीय संप्रेक्षण गृह में गिनती के दौरान एक किशोर कम मिला. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसे जैसे-तैसे खोलकर कर्मियों ने अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि किशोर का शव पाइप से लटका हुआ है. किशोर के गले में उसके पायजामे का नाड़ा बंधा हुआ था. किशोर जिला गजरौला के थाना अमरोहा के सुल्ताननगर का रहने वाला था, जिसका एक आपराधिक मामले में थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा चालान किया गया था.

किशोर का शव मिलने की जानकारी मिलने पर डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में किशोर द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही है. नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चल सकेगा. मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने बाल संप्रेक्षण गृह में किशोर का शव मिलने की जानकारी होते ही तत्काल संज्ञान लिया. डीएम ने किशोर की मौत की जांच नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए रिपोर्ट तलब की है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. बाल संप्रेक्षण गृह से बीते दिनों फरार हुए पांच किशोर के वापस आने पर उनसे पूछताछ की गई थी. इस पर उन्होंने संप्रेक्षण गृह में मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए इसे ही भागने का कारण बताया था. इसके बाद डीएम के आदेश पर एक टीम का गठन कर मामले की जांच कराई गई. टीम की जांच में मारपीट का मामला सहीं पाया गया. इसके बाद बीते दिनों टीम की रिपोर्ट के आधार पर संप्रेक्षण गृह के रसोइया, एक सफाईकर्मी और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें-आगरा जहरीली शराबकांड : देशी शराब ठेका संचालक समेत तीन गिरफ्तार

बुलंदशहर: जिला राजकीय संप्रेक्षण गृह में एक किशोर का शव सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला. किशोर बीते दिनों संप्रेक्षण गृह से फरार हुए पांच किशोर में शामिल था, जिसे दो दिन बाद ही बरामद कर लिया गया.

सोमवार दोपहर जिला राजकीय संप्रेक्षण गृह में गिनती के दौरान एक किशोर कम मिला. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसे जैसे-तैसे खोलकर कर्मियों ने अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि किशोर का शव पाइप से लटका हुआ है. किशोर के गले में उसके पायजामे का नाड़ा बंधा हुआ था. किशोर जिला गजरौला के थाना अमरोहा के सुल्ताननगर का रहने वाला था, जिसका एक आपराधिक मामले में थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा चालान किया गया था.

किशोर का शव मिलने की जानकारी मिलने पर डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में किशोर द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही है. नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चल सकेगा. मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने बाल संप्रेक्षण गृह में किशोर का शव मिलने की जानकारी होते ही तत्काल संज्ञान लिया. डीएम ने किशोर की मौत की जांच नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए रिपोर्ट तलब की है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. बाल संप्रेक्षण गृह से बीते दिनों फरार हुए पांच किशोर के वापस आने पर उनसे पूछताछ की गई थी. इस पर उन्होंने संप्रेक्षण गृह में मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए इसे ही भागने का कारण बताया था. इसके बाद डीएम के आदेश पर एक टीम का गठन कर मामले की जांच कराई गई. टीम की जांच में मारपीट का मामला सहीं पाया गया. इसके बाद बीते दिनों टीम की रिपोर्ट के आधार पर संप्रेक्षण गृह के रसोइया, एक सफाईकर्मी और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें-आगरा जहरीली शराबकांड : देशी शराब ठेका संचालक समेत तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.