ETV Bharat / state

बुलंदशहर: जाट समुदाय ने किया पानीपत फिल्म का विरोध, मॉल में बंद कराया शो

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 3:05 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जाट समुदाय के लोगों ने पानीपत फिल्म का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने मॉल में चल रहे फिल्म का शो बंद करा दिया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए.

etv bharat
मॉल के बाहर किया फिल्म का विरोध.

बुलंदशहर: जिले के एक मॉल में चल रही पानीपत फिल्म का सैकड़ों जाट युवाओं ने विरोध किया. इस मौके पर गुस्साए जाट समुदाय के युवाओं ने मॉल में चल रही फिल्म के शो बंद करवा दिए. इतना ही नहीं फिल्म के पोस्टर बैनर भी मॉल से उतरवा दिए गए. मौके पर पुलिस और प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.

मॉल के बाहर किया फिल्म का विरोध.

फिल्म के पोस्टर उतरवाए

  • बुलंदशहर में भी फिल्म पानीपत का जाट समुदाय के लोगों ने विरोध किया है.
  • सैकड़ों लोगों ने शहर के एक मॉल से फिल्म को बंद करवा दिया.
  • प्रदर्शनकारियों के दवाब में मॉल से फिल्म के पोस्टर भी उतार दिए गए.

इसे भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे आमिर खान, सेल्फी लेने की मची होड़

  • जाट नेताओं का कहना है कि वह फिल्म नहीं चलने देंगे.
  • पानीपत फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ बुधवार को जाट नेता FIR भी दर्ज करा सकते हैं.

बुलंदशहर: जिले के एक मॉल में चल रही पानीपत फिल्म का सैकड़ों जाट युवाओं ने विरोध किया. इस मौके पर गुस्साए जाट समुदाय के युवाओं ने मॉल में चल रही फिल्म के शो बंद करवा दिए. इतना ही नहीं फिल्म के पोस्टर बैनर भी मॉल से उतरवा दिए गए. मौके पर पुलिस और प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.

मॉल के बाहर किया फिल्म का विरोध.

फिल्म के पोस्टर उतरवाए

  • बुलंदशहर में भी फिल्म पानीपत का जाट समुदाय के लोगों ने विरोध किया है.
  • सैकड़ों लोगों ने शहर के एक मॉल से फिल्म को बंद करवा दिया.
  • प्रदर्शनकारियों के दवाब में मॉल से फिल्म के पोस्टर भी उतार दिए गए.

इसे भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे आमिर खान, सेल्फी लेने की मची होड़

  • जाट नेताओं का कहना है कि वह फिल्म नहीं चलने देंगे.
  • पानीपत फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ बुधवार को जाट नेता FIR भी दर्ज करा सकते हैं.
Intro:बुलंदशहर में एक मॉल पर आज पानीपत फिल्म का विरोध जबरदस्त तरीके से जाट समुदाय से जुड़े सैंकड़ों युवाओं ने किया ,तो वहीं इस मौके पर गुस्साए जाट समुदाय के युवाओं ने मॉल पर पर प्रदर्शन करते हुए और फिल्म के चलते हुए शो को बंद करवा दिया, इतना ही नहीं फिल्म के पोस्टर बैनर भी मॉल से उतरवा दिए गए, मौके पर पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदारों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।


Body:बुलंदशहर में भी फिल्म पानीपत का जबरदस्त तरीके से विरोध जाट समुदाय के द्वारा किया गया , जिसके बाद शहर के एक मॉल से फिल्म को बंद करवा दिया गया ,फिल्म को चलते हुए गुस्साए जाट बिरादरी के युवाओं ने फिल्म को बीच में ही बंद करवा दिया, इतना ही नहीं गुस्साए जाट समुदाय के युवाओं ने मेरठ आगरा मार्ग पर स्थित मल्टीप्लेक्स से पानीपत फिल्म चलने पर गुस्साए सैंकड़ों युवाओं ने काफी देर प्रदर्शन किया,प्रदर्शनकारी जाटों के गुस्से को देखते हुए फ़िल्म नहीं चलने का व पोस्टर्स हटाने का दवाब मॉल प्रशासन पर बनाया तो आनन-फानन में मॉल से फ़िल्म से सम्बंधित पोस्टर को भी उतार दिया गया, जाट नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में अल्टीमेटम दिया है कि जिले में कहीं भी इस फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा और अगर इस फिल्म को कहीं भी चलाया गया तो उसके लिए जिम्मेदार वह खुद होंगे ,इतना ही नहीं पानीपत फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ बुधवार को एफ आई आर दर्ज कराने की तैयारी भी जाट समुदाय के नेताओं ने की है। फिलहाल देश भर में जहां इस फिल्म का विरोध हो रहा है वही बुलंदशहर में भी जाट समुदाय। आंदोलित होने लगा है, काबिले गौर है कि जाटों के शिरोमणि रहे महाराजा सूरजमल के बारे में फिल्म में कुछ ऐसा फिल्माया गया है जिसका देशभर के जाट लगातार आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध कर रहे हैं।
one to one with..... क्रमशः.....
1..मनोज चौधरी,महामंत्री जाट महासभा,बुलन्दशहर।

2... गौरव प्रताप सिंह,राष्ट्रीय जाट एकता मंच,जिलाध्यक्ष,बुलन्दशहर,

3....तुषार चौधरी,युवा आंदोलनकारी,

4..राघवेंद्र मिश्रा,सीओ सिटी,बुलन्दशहर,

5...मनोज कुमार,मॉल मैनेजर


Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.