बुलंदशहरः जिले में पानीपत फिल्म को लेकर बुधवार को जाट समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि फिल्म में जाट शिरोमणि महाराजा सूरजमल के बारे में गलत ढंग से चित्रण किया गया है. फिलहाल अभी भी शहर के एक सिनेमा हॉल में यह फिल्म चल रही है, जिसे बंद कराने की मांग लगातार उठ रही है.
पानीपत फिल्म को लेकर जाट समुदाय का प्रदर्शन
- बुलंदशहर में जाट समुदाय पानीपत फिल्म के विरोध में उग्र प्रदर्शन कर रहा है.
- बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
- प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
- आरोप है कि फिल्म में राजा सूरजमल का किरदार गलत तरीके से दिखाया गया है.
- गुस्साए लोगों ने कहा कि फिल्म को जिले के किसी भी सिनेमा हॉल में नहीं चलने दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: जाट समुदाय ने किया पानीपत फिल्म का विरोध, मॉल में बंद कराया शो