बुलंदशहर: जिले के अगौता थाना क्षेत्र के गांव बागवाला में बीते सोमवार की शाम को पुलिसकर्मियों पर हमला करके वांछित अपराधी को छुड़ाने के मामले में अब आरोपी के घरवाले बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. पुलिस ने जहां इस मामले में FIR दर्ज कर ली है, वहीं आरोपियों का कहना है कि पुलिस सादी वर्दी में थी, जिस वजह से वह लोग समझ नहीं पाए और अनजाने में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी हो गई.
पढ़ें पूरा मामला
बीती सोमवार की शाम बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव बागवाला में बवाल के आरोपी सलीम को पकड़ने गई पुलिस के साथ सलीम के घरवालों ने घेराबंदी कर पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की थी. बता दें कि दो मामलों में वांटेड चल रहे बागवाला गांव के सलीम के घरवालों ने घेराबंदी कर आरोपी सलीम को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया था.
इसके बाद थाना अगौता पुलिस ने सलीम के घरवालों समेत अन्य ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
इस पूरे मामले में आरोपी सलीम की मां का कहना है कि बीती शाम पुलिस सिविल ड्रेस में उनके घर पहुंची थी और पहुंचते के साथ ही उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया कि सलीम कहां है-सलीम कहां है. इसकी वजह से सलीम के परिजनों को लगा कि यह लोग बदमाश हैं, इस वजह से उन्होंने उनकी घेराबंदी की थी. अगौता थाना पुलिस ने इस मामले में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ पूरे मामले में 4 नामजद और 8 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.