बुलंदशहर: जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में हालात बेकाबू हो गए. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शकारियों ने आगजनी और पत्थरबाजी शुरू कर दी. डीएम और एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मोर्चा संभाला.
हालात का जायजा लेने के लिए आई जोन मेरठ आलोक कुमार सिंह और मेरठ कमिश्नर अनिता मेश्राम बुलंदशहर पहुंचे. आईजी जोन मेरठ आलोक कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरे मामले पर बारीकी से मंथन किया जा रहा है, फिलहाल हालात सामान्य हैं.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में हुए हिंसक प्रदर्शन पर बोले डीएम, कहा- अब काबू में हैं हालात
बुलंदशहर के ऊपरकोट इलाके में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया और पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस की तरफ से आंसू गैस छोड़ी गई. प्रदर्शनकारियों के पथराव से घायलों में सब इंस्पेक्टर रामनरेश, एसपी सिटी के गनर कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल रोसिला को चोट लगी है. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं.