ETV Bharat / state

करंट लगाकर पति की हत्या, पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

बुलंदशहर हरेंद्र शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने करंट लगाकर पति की हत्या के जुर्म में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
करंट लगाकर पति की हत्या
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:37 PM IST

बुलंदशहरः जनपद के की खुर्जा नगर कोतवाली (Khurja Nagar Kotwali) क्षेत्र में हरेंद्र शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नी ने संपत्ति के लालच में प्रेमी संग मिलकर की अपने ही पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त विद्युत तार और नशीला पदार्थ बरामद भी बरामद कर लिया है. हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि मामला खुर्जा नगर कोतवाली कालिंदी कुंज कॉलोनी का है. जहां 21 सितंबर को शिक्षामित्र हरेंद्र शर्मा की विद्युत करंट से मौत हो गई थी. मामले में मृतक के भाई प्रिंस की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि 20 सितंबर को हरेंद्र प्रयागराज से वापस लौटे थे. उसके बाद दोपहर को वह गांव चले गए. दोपहर बाद घर आने पर उन्हें खाने में नशीली गोलियां मिला दी. जिससे वह नशे में होकर बेहोश हो गए. इसके बाद रात को करंट के झटके देकर हत्या कर दी. उसने बताया कि शरीर पर चोट के निशान न आए और न ही किसी को शक हो. आरोपी पत्नी ने बताया कि वह और उसका प्रेमी शादी करना चाहते थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध को स्वीकार कर लिया है.

खुर्जा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों को हिरासत में लिया. इसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रवि और हरेंद्र के बेटे एक साथ हॉस्टल में रहते हैं. इसी बीच रवि और हरेंद्र की पत्नी नेहा की दोस्ती हो गई थी. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और नाजायज संबंध बन गए. उसकी जानकारी हरेंद्र और प्रिंस को लग गई. हरेंद्र ने अपनी पत्नी को इस विषय में कई बार समझाया. लेकिन वह दोनों शादी करना चाहते थे. इसी कारण से उन्होंने हरेंद्र की हत्या की योजना बनाई.

यह भी पढ़ें- मेरठ में युवक का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप

अरनिया थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव निवासी हरेंद्र शर्मा खुर्जा की कालिंदी कुंज कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. 21 सितंबर को हरेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना पर रुकनपुर गांव में रहने वाले परिजन मौके पर पहुंचकर शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए. अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय हरेंद्र के शव के पैरों में चोट के निशान देखे गए. इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. मृतक हरेंद्र के भाई प्रिंस ने पुलिस को शिकायत देकर अपनी भाभी नेहा और उसके दोस्त रवि के बीच नाजायज संबंध और भाई की हत्या का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में नलकूप पर सो रहे ग्रामीण की सिर कुचलकर हत्या

बुलंदशहरः जनपद के की खुर्जा नगर कोतवाली (Khurja Nagar Kotwali) क्षेत्र में हरेंद्र शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नी ने संपत्ति के लालच में प्रेमी संग मिलकर की अपने ही पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त विद्युत तार और नशीला पदार्थ बरामद भी बरामद कर लिया है. हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि मामला खुर्जा नगर कोतवाली कालिंदी कुंज कॉलोनी का है. जहां 21 सितंबर को शिक्षामित्र हरेंद्र शर्मा की विद्युत करंट से मौत हो गई थी. मामले में मृतक के भाई प्रिंस की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि 20 सितंबर को हरेंद्र प्रयागराज से वापस लौटे थे. उसके बाद दोपहर को वह गांव चले गए. दोपहर बाद घर आने पर उन्हें खाने में नशीली गोलियां मिला दी. जिससे वह नशे में होकर बेहोश हो गए. इसके बाद रात को करंट के झटके देकर हत्या कर दी. उसने बताया कि शरीर पर चोट के निशान न आए और न ही किसी को शक हो. आरोपी पत्नी ने बताया कि वह और उसका प्रेमी शादी करना चाहते थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध को स्वीकार कर लिया है.

खुर्जा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों को हिरासत में लिया. इसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रवि और हरेंद्र के बेटे एक साथ हॉस्टल में रहते हैं. इसी बीच रवि और हरेंद्र की पत्नी नेहा की दोस्ती हो गई थी. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और नाजायज संबंध बन गए. उसकी जानकारी हरेंद्र और प्रिंस को लग गई. हरेंद्र ने अपनी पत्नी को इस विषय में कई बार समझाया. लेकिन वह दोनों शादी करना चाहते थे. इसी कारण से उन्होंने हरेंद्र की हत्या की योजना बनाई.

यह भी पढ़ें- मेरठ में युवक का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप

अरनिया थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव निवासी हरेंद्र शर्मा खुर्जा की कालिंदी कुंज कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. 21 सितंबर को हरेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना पर रुकनपुर गांव में रहने वाले परिजन मौके पर पहुंचकर शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए. अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय हरेंद्र के शव के पैरों में चोट के निशान देखे गए. इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. मृतक हरेंद्र के भाई प्रिंस ने पुलिस को शिकायत देकर अपनी भाभी नेहा और उसके दोस्त रवि के बीच नाजायज संबंध और भाई की हत्या का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में नलकूप पर सो रहे ग्रामीण की सिर कुचलकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.