बुलंदशहर: जिले में एक अनोखा तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां सऊदी में रह रहे एक पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया है. महिला का आरोप है कि उसका पति उससे दहेज की मांग कर रहा था. इस बात पर कुछ कहासुनी हो गई. इससे पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया है. पीड़िता ने थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
जानिए क्या है पूरा मामला
- बुलंदशहर जिले के जहांगीरबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली रिहाना की शादी 2011 में इस्लामाबाद निवासी राशिद से हुई थी.
- राशिद पिछले 4 साल से सऊदी में काम के लिए चला गया था.
- महिला का आरोप है कि उसका पति दहेज की मांग कर रहा था, जिस पर कहासुनी हो गई.
- राशिद ने रिहाना को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया.
- पीड़िता का कहना है कि उसका पति अकसर मारपीट भी करता था.
- पीड़िता ने एसएसपी से अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की मांग की है.
- एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.