ETV Bharat / state

6 महीने से बिना मानदेय ड्यूटी कर रहे हैं 300 होमगार्ड, विभाग ने लिया संज्ञान

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 300 होमगार्डस करीब छह महीनों से बिना मानदेय के ही कार्य कर रहे थे. वहीं ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया है.

होमगार्ड जवानों के मानदेय.
होमगार्ड जवानों के मानदेय.

बुलंदशहर: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल प्रदेश में करीब 25 हजार होमगार्ड कर्मी ऐसे हैं, जो उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से अपना मानदेय पाते थे. वहीं बुलंदशहर में ऐसे 300 होमगार्डस हैं, जो करीब छह महीनों से बिना मानदेय के ही कार्य कर रहे थे. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. अब इन 25 हजार होमगार्डस कर्मियों को भी वेतन होमगार्ड विभाग के द्वारा ही दिया जाएगा. साथ ही बकाया भुगतान के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

बुलंदशहर जिले में करीब 300 होमगार्ड्स कर्मियों को पिछले 6 महीने से मानदेय नहीं मिला, लेकिन उसके बावजूद होमगार्डस कर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इतना ही नहीं ड्यूटी के अलावा मजबूरन अब ये कर्मी अपने घर का खर्चा चलाने के लिए अलग से मजदूरी करने का दावा भी कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

होमगार्ड जवानों के मानदेय.

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की भर्ती प्रक्रिया न होने की वजह से होमगार्ड कर्मियों को यूपी पुलिस के जवानों के साथ लगाया गया था, तब यह तय हुआ था कि अब प्रत्येक जिले में जितने होमगार्ड कर्मी पुलिसकर्मियों के रिक्तियों के सापेक्ष लिए गए हैं. उनका भुगतान भी पुलिस विभाग की तरफ से ही किया जाएगा. बुलंदशहर में भी ऐसे 300 होमगार्ड हैं, जिनका भुगतान पुलिस विभाग के द्वारा किया जाता था, जबकि ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेरठ मण्डल कमांडेंट गिरिराज सिंह ने बताया कि वर्तमान में इस वक्त करीब 25 हजार होमगार्डस कर्मियों को मानदेय पुलिस विभाग की तरफ से मिलना चाहिए था, लेकिन पिछले साल दिसंबर के बाद से इन होमगार्डस कर्मियों की सुध कोई लेता नहीं दिख रहा था.

ऐसे में ईटीवी भारत ने इस परेशानी को समझा और पत्रकारिता का धर्म निभाते हमने होमगार्ड कर्मियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया. गौरतलब है कि अकेले बुलन्दशहर में 1070 होमगार्ड कर्मी कानून व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं, जिसमें से 770 होमगार्ड कर्मियों को होमगार्ड विभाग के द्वारा प्रत्येक महीने मस्टर रोल तैयार होने के बाद प्रॉपर तरीके से मानदेय दिया जा रहा है. ऐसे भी कई मामले हाल फिलहाल सामने आए हैं, जब भुगतान की मांग को लेकर होमगार्ड कर्मियों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन भी किया था.

मण्डल कमांडेंट ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बुलंदशहर में 300 होगार्डस ऐसे हैं, जिनका भुगतान यूपी पुलिस की तरफ से किया जाता है. जबकि प्रदेश में करीब पच्चीस हजार हैं. कोरोना संकटकाल में प्रदेश के कर्मचारियों को मानदेय ने मिलने से दिक्कतें आ रही हैं. अब पुनः नियम बदलते हुए दिशानिर्देश दिए गए हैं कि अब प्रदेश के सभी होमगार्डस कर्मियों का मानदेय होमगार्डस विभाग के द्वारा ही अब आगे से दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि पुलिस विभाग पर होमगार्डस कर्मियों का 6 माह का जो बकाया है, खबर चलने के बाद उस दिशा में भी एफर्ट्स लगाए जा रहे हैं.

बुलंदशहर: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल प्रदेश में करीब 25 हजार होमगार्ड कर्मी ऐसे हैं, जो उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से अपना मानदेय पाते थे. वहीं बुलंदशहर में ऐसे 300 होमगार्डस हैं, जो करीब छह महीनों से बिना मानदेय के ही कार्य कर रहे थे. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. अब इन 25 हजार होमगार्डस कर्मियों को भी वेतन होमगार्ड विभाग के द्वारा ही दिया जाएगा. साथ ही बकाया भुगतान के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

बुलंदशहर जिले में करीब 300 होमगार्ड्स कर्मियों को पिछले 6 महीने से मानदेय नहीं मिला, लेकिन उसके बावजूद होमगार्डस कर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इतना ही नहीं ड्यूटी के अलावा मजबूरन अब ये कर्मी अपने घर का खर्चा चलाने के लिए अलग से मजदूरी करने का दावा भी कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

होमगार्ड जवानों के मानदेय.

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की भर्ती प्रक्रिया न होने की वजह से होमगार्ड कर्मियों को यूपी पुलिस के जवानों के साथ लगाया गया था, तब यह तय हुआ था कि अब प्रत्येक जिले में जितने होमगार्ड कर्मी पुलिसकर्मियों के रिक्तियों के सापेक्ष लिए गए हैं. उनका भुगतान भी पुलिस विभाग की तरफ से ही किया जाएगा. बुलंदशहर में भी ऐसे 300 होमगार्ड हैं, जिनका भुगतान पुलिस विभाग के द्वारा किया जाता था, जबकि ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेरठ मण्डल कमांडेंट गिरिराज सिंह ने बताया कि वर्तमान में इस वक्त करीब 25 हजार होमगार्डस कर्मियों को मानदेय पुलिस विभाग की तरफ से मिलना चाहिए था, लेकिन पिछले साल दिसंबर के बाद से इन होमगार्डस कर्मियों की सुध कोई लेता नहीं दिख रहा था.

ऐसे में ईटीवी भारत ने इस परेशानी को समझा और पत्रकारिता का धर्म निभाते हमने होमगार्ड कर्मियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया. गौरतलब है कि अकेले बुलन्दशहर में 1070 होमगार्ड कर्मी कानून व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं, जिसमें से 770 होमगार्ड कर्मियों को होमगार्ड विभाग के द्वारा प्रत्येक महीने मस्टर रोल तैयार होने के बाद प्रॉपर तरीके से मानदेय दिया जा रहा है. ऐसे भी कई मामले हाल फिलहाल सामने आए हैं, जब भुगतान की मांग को लेकर होमगार्ड कर्मियों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन भी किया था.

मण्डल कमांडेंट ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बुलंदशहर में 300 होगार्डस ऐसे हैं, जिनका भुगतान यूपी पुलिस की तरफ से किया जाता है. जबकि प्रदेश में करीब पच्चीस हजार हैं. कोरोना संकटकाल में प्रदेश के कर्मचारियों को मानदेय ने मिलने से दिक्कतें आ रही हैं. अब पुनः नियम बदलते हुए दिशानिर्देश दिए गए हैं कि अब प्रदेश के सभी होमगार्डस कर्मियों का मानदेय होमगार्डस विभाग के द्वारा ही अब आगे से दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि पुलिस विभाग पर होमगार्डस कर्मियों का 6 माह का जो बकाया है, खबर चलने के बाद उस दिशा में भी एफर्ट्स लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.