बुलंदशहर: जिले में कोरोना से बचाव के लिए सिकंदराबाद निवासी एक चिकित्सक ने फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है. इसमें टनल के जरिए कपड़ों समेत पूरी बॉडी पर सैनिटाइजर का छिड़काव होगा.
संक्रमण से होगा बचाव
सिकंदराबाद नगर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. नरेश शर्मा ने संक्रमण से बचाव के लिए फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन तैयार की है. यह एक प्रकार से टनल के आकार में है. जब कोई व्यक्ति इससे गुजरेगा तब उसके ऊपर सैनिटाइजर का छिड़काव होने लगेगा. इस प्रक्रिया में 10 से 15 सेकेंड व्यक्ति को उस टनल से धीरे-धीरे चलकर गुजरना होगा. उसके बाद व्यक्ति सैनिटाइज होकर दूसरी तरफ से निकलेगा.
फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन का निर्माण करीब 30 हजार रुपये की आई है लागतडॉ. नरेश ने बताया कि अभी इसे अपने हॉस्पिटल के पास लगाया है, ताकि जो भी मरीज अस्पताल में आए वह खुद भी सुरक्षित रहें और बाकी लोगों में भी संक्रमण का खतरा न रहे. इस मशीन के निर्माण में करीब 30 हजार रुपये की लागत आई है. अभी इसमें कई फेरबदल करने की गुंजाइश भी है. अगर प्रशासन ने इस बारे में कोई सहयोग मांगा तो मैं तैयार हूं. इसे एटीएम वगैरह पर लगाकर सुरक्षित किया जा सकता है
जानकारी देते डॉ. नरेशइसके ऊपर एक पानी की टंकी लगाई गई है, जिसमें 100 लीटर पानी में 1 लीटर के हिसाब से हाइपोक्लोरिक दवाई मिलाई जाती है, इससे शारीरिक नुकसान नहीं होगा. मशीन में जब कोई व्यक्ति प्रवेश करेगा तो उस वक्त आंखें हल्की बंद रखनी होंगी. डॉ. नरेश का का कहना है कि अभी यह मशीन मैनुअल तरीके से कार्य कर रही है, लेकिन जल्द ही जिला प्रशासन से परमिशन लेने के बाद इसे सेंसर की सहायता से ऑटोमैटिक तरीके से संचालित किया जाएगा.