बुलंदशहर: कोतवाली देहात मंडी चौकी के अनूपशहर बस अड्डे (Anupshahr bus stand Bulandshahr) पर खड़ी सीएनजी बस में भीषण आग (Fire in CNG bus) लग गई. पुलिस कर्मियों ने उसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बस में आग लगाने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. वहीं, नगर कोतवाल संजीव शर्मा का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगने का मामला सामने आया है. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.
यह भी पढ़ें: हमीरपुर और बुलंदशहर में सड़क हादसे में 5 की मौत