बुलंदशहरः जिले में दबंगों ने दलित महिलाओं को मंदिर में घुसने से रोका और पूजा नहीं करने दी. मामले का वीडियो बनाकर दलित महिलाओं ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर दिख रहे दबंगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही है. हालांकि वायरल वीडियो 25 अक्टूबर का बताया जा रहा है.
दलित महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोका
- मामला जिले के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव रखेड़ा में स्थित मंदिर का है.
- यहां दलित महिलाएं 25 अक्टूबर को माता के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थीं.
- कुछ दबंगों ने महिलाओं को मन्दिर में प्रवेश करने से रोक दिया.
- इस मामले पर आक्रोशित महिलाओं ने जमकर आलोचना कर प्रवेश से रोक रहे लोगों की वीडियो बना ली.
- गुरुवार को बाल्मीकि समाज से जुड़े कुछ लोगों ने भी इस मामले में खुर्जा सीओ कार्यालय में आपत्ति भी दर्ज कराई थी.
- फिलहाल इस मामले में एसपी ने आरोपियों की शिनाख्त कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भीड़ ने की दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
वीडियाे वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ दबंग महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने नहीं दे रहे हैं. वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-हरेंद्र कुमार, एसपी