बुलंदशहर: प्रदेश की सरकार की मंशा के मुताबिक जिले में भी दीपोत्सव कार्यक्रम की धूम देखने को मिल रही है. यहां के स्कूलों में जोश-खरोश के साथ विद्दार्थी ने दीपोत्सव कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विद्यालयों को खूबसूरत ढंग से रंगोली बनाकर सजाया और दीप भी जलाए गए. इस दौरान स्टूडेंट्स से लेकर अध्यापकों में भी जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
यहां स्टूडेंट्स खूबसूरत रंगोली अपने टीचर्स के साथ बनाते देखे गए. विद्यालय को खूबसूरत तरीके से मिट्टी के रंगबिरंगे दीपों से सजाया गया था. दीपक की रौशनी हर और फैली हुई थी. इस बारे में विद्यालय से जुड़े प्रिंसिपल और अध्यापक अध्यापिकाओं में भी खास उत्साह देखने को मिला.
सरकार की इस नई पहल की जमकर हुई तारीफ
सरकार का निर्देश था कि प्रदेश भर में 25 एवं 26 अक्टूबर को स्वेच्छा से शिक्षण संस्थाओं में भी दीपावली पर्व को मनाया जाए. जिले के शिक्षण संस्थाओं में दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने लायक था.
इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक को शासन स्तर से पत्र जारी हुआ था, जिसमें जिले के जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए गए थे. शिक्षण संस्थाओं को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया था कि जो शिक्षण संस्थान इसमें रुचि दिखाएंगे और जो खूबसूरत तरीके से विद्यालयों को सजाएंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. प्रदेश सरकार की इस नई पहल की सभी तारीफ करते नजर आए.
इसे भी पढ़ें:- मिनी कनॉट प्लेस में धनतेरस पर पसरा सन्नाटा, Online shopping ने धंधा किया मंदा!