बुलंदशहर: पिछले एक साल से बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के 27 गांवों के किसान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. रेलवे के प्रोजेक्ट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
जानें क्या है पूरा मामला-
- शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 27 गांवों के किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.
- हालांकि इस दौरान जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद नहीं थे.
- प्रशासनिक अफसरों ने किसानों की डीएम से मुलाकात सोमवार या मंगलवार को करवाने की बात कह कर प्रदर्शन खत्म कराया.
- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक अधिग्रहित भूमि और रेलवे के काम को पूरी तरह से बाधित किया जाएगा.
- देश में मालवाहक रेलवे ट्रैक बनाने का काम चल रहा है.
- यह ट्रैक जनपद की दो तहसील सिकंदराबाद और खुर्जा के गांवों से भी निकल रहा है.
- किसानों की जो जमीन अधिग्रहित हुई है, उस पर भी वह मुआवजे की मांग कर रहे हैं.