ETV Bharat / state

धारदार हथियार से चौकीदार की हत्या

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक फैक्ट्री में चौकीदार का खून से लथपथ शव मिला है. फैक्ट्री कई दिनों से बंद चल रही थी.

बुलंदशहरः
बुलंदशहरः
author img

By

Published : May 19, 2021, 6:31 PM IST

बुलंदशहरः जिले के मामन रोड स्थित एक फैक्ट्री के चौकीदार की हत्या कर दी गई, हालांकि फैक्ट्री में किसी सामान की चोरी नहीं हुई है. बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर ले गए हैं. मामन रोड पर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री में बुधवार को चौकीदार का खून से लथपथ शव मिला.

ये है पूरा घटनाक्रम
जिले के मामन रोड पर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री है. इसमें दीवान सिंह बतौर चौकीदार काम करते थे. फैक्ट्री के मालिक आकिल ने बताया कि इन दिनों फैक्ट्री बन्द है. यहां चौकीदार दीवान सिंह दिन रात रहकर देखभाल करते थे. बुधवार को चौकीदार के शव पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर आकर पुलिस को सूचना दी. फैक्ट्री में किसी सामान की चोरी नहीं हुई है, लेकिन चोर सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर ले गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा पर एपीएफ जवान की फायरिंग में नेपाली युवक की मौत, सीमा पर तनाव

ये बोली पुलिस
एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश हत्या अथवा लूटपाट के इरादे से फैक्ट्री में नहीं घुसे, बल्कि अंदर से दरवाजा खोला गया है. संभवतः दीवान सिंह हत्यारों को जानता था. हत्या के पीछे क्या कारण थे, इसकी जांच की जा रही है. मौका स्थल देखने से ऐसा लगता है कि यहां पर कुछ संदिग्ध है. शव को देखकर लगता है कि धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सभी बिंदुओं पर हम छानबीन कर रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

बुलंदशहरः जिले के मामन रोड स्थित एक फैक्ट्री के चौकीदार की हत्या कर दी गई, हालांकि फैक्ट्री में किसी सामान की चोरी नहीं हुई है. बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर ले गए हैं. मामन रोड पर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री में बुधवार को चौकीदार का खून से लथपथ शव मिला.

ये है पूरा घटनाक्रम
जिले के मामन रोड पर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री है. इसमें दीवान सिंह बतौर चौकीदार काम करते थे. फैक्ट्री के मालिक आकिल ने बताया कि इन दिनों फैक्ट्री बन्द है. यहां चौकीदार दीवान सिंह दिन रात रहकर देखभाल करते थे. बुधवार को चौकीदार के शव पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर आकर पुलिस को सूचना दी. फैक्ट्री में किसी सामान की चोरी नहीं हुई है, लेकिन चोर सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर ले गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा पर एपीएफ जवान की फायरिंग में नेपाली युवक की मौत, सीमा पर तनाव

ये बोली पुलिस
एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश हत्या अथवा लूटपाट के इरादे से फैक्ट्री में नहीं घुसे, बल्कि अंदर से दरवाजा खोला गया है. संभवतः दीवान सिंह हत्यारों को जानता था. हत्या के पीछे क्या कारण थे, इसकी जांच की जा रही है. मौका स्थल देखने से ऐसा लगता है कि यहां पर कुछ संदिग्ध है. शव को देखकर लगता है कि धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सभी बिंदुओं पर हम छानबीन कर रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.