ETV Bharat / state

बुलंदशहर: लॉकडाउन उल्लंघन पर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने दी सफाई

author img

By

Published : May 16, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के उल्लंघन में डिबाई विधानसभा से दो बार विधायक रहे बाहुबली नेता श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा
पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा

बुलंदशहर: पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा पर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, मास्क न लगाने समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इस पर उन्होंने अपना बचाव रखते हुए कहा कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों को सहयोग करके भारत का जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया है. उन्होंने लॉकडाउन का कोई उल्लंघन नहीं किया. उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से वह दुखी हैं.

ईटीवी भारत से पूर्व विधायक की खास बातचीत.
लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा पर चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं. बीते दिनों एक नोटिस को लेकर जिले में एसएसपी ने खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया था. दरअसल चौकी इंचार्ज ने पूर्व विधायक के घर जाकर एक नोटिस दिया था, जिसमें विधायक के नाम का कोई जिक्र नहीं किया गया था. बाद में सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल हो गया था.

ये भी पढ़ें- यूपी में मास्क नहीं लगाया तो लगेगा जुर्माना, 100 से 500 रुपये है अर्थदण्ड

फिलहाल पूर्व विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि अपने घर के सामने से निकलने वाले राहगीरों की मदद करने की कोशिश की थी. उन्होंने फेसबुक लाइव पर भी सफाई दी. विधायक का कहना है कि उनका प्रयास यह था कि प्रशासन को वह आइना दिखाएं कि लोग किस तरह से परेशान होकर पैदल और साइकिलों से घर जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह का कोई नियम नहीं तोड़ा. साथ ही उन्होंने डिबाई में कुछ दिनों पूर्व दर्ज हुई एफआईआर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में साधुओं की हत्या हो जाती है. ऐसे में अगर वह वहां न जाएं, ऐसा संभव नहीं है.

बुलंदशहर: पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा पर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, मास्क न लगाने समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इस पर उन्होंने अपना बचाव रखते हुए कहा कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों को सहयोग करके भारत का जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया है. उन्होंने लॉकडाउन का कोई उल्लंघन नहीं किया. उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से वह दुखी हैं.

ईटीवी भारत से पूर्व विधायक की खास बातचीत.
लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा पर चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं. बीते दिनों एक नोटिस को लेकर जिले में एसएसपी ने खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया था. दरअसल चौकी इंचार्ज ने पूर्व विधायक के घर जाकर एक नोटिस दिया था, जिसमें विधायक के नाम का कोई जिक्र नहीं किया गया था. बाद में सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल हो गया था.

ये भी पढ़ें- यूपी में मास्क नहीं लगाया तो लगेगा जुर्माना, 100 से 500 रुपये है अर्थदण्ड

फिलहाल पूर्व विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि अपने घर के सामने से निकलने वाले राहगीरों की मदद करने की कोशिश की थी. उन्होंने फेसबुक लाइव पर भी सफाई दी. विधायक का कहना है कि उनका प्रयास यह था कि प्रशासन को वह आइना दिखाएं कि लोग किस तरह से परेशान होकर पैदल और साइकिलों से घर जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह का कोई नियम नहीं तोड़ा. साथ ही उन्होंने डिबाई में कुछ दिनों पूर्व दर्ज हुई एफआईआर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में साधुओं की हत्या हो जाती है. ऐसे में अगर वह वहां न जाएं, ऐसा संभव नहीं है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.